Kawardha news : कवर्धा में बड़ा हादसा, गहरी खाई में वाहन गिरने से 5 की मौत, 4 घायल

Kawardha News: यह वाहन मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। रास्ते में संतुलन बिगड़ने से वाहन खाई में जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि चार लोग वाहन के नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

Kawardha news : कवर्धा में बड़ा हादसा, गहरी खाई में वाहन गिरने से 5 की मौत, 4 घायल

Today Breaking News & Live Update 09 August 2025/ Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: July 11, 2025 / 12:56 pm IST
Published Date: July 11, 2025 9:48 am IST
HIGHLIGHTS
  • गहरे खाई में गिरा बोर वाहन
  • हादसे में 4 लोगों की मौत
  • 5 घायल 4 लोगों के शव वाहन के नीचे दबे

कवर्धा: kawardha news, कवर्धा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के आगरपानी चाटा इलाके में हुआ, जब एक बोर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह वाहन मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। रास्ते में संतुलन बिगड़ने से वाहन खाई में जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि चार लोग वाहन के नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन पहाड़ी और दुर्गम इलाका होने की वजह से रेस्क्यू में काफी मुश्किलें आ रही हैं। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों की शिनाख्त जारी है।

 ⁠

हादसे में 5 लोगों की मौत

कवर्धा के कुकदूर थाना के आगरपानी चाटा में गहरे खाई में गिरी बोर वाहन के मामले में मिली जानकारी के अनुसार ड्राईवर को झपकी आने के कारण हादसा हुआ है। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान एक व्यक्ति ने और दम तोड़ दिया है, जिससे मृतकों की संख्या पांच हो गई है। वहीं घटना में चार लोग घायल हैं।

पिकअप पलटने से हुई थी 19 लोगों की मौत

kawardha news, इसके पहले भी कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पिछले साल मई में एक पिकअप खाई में गिर गई थी। जिसमें 19 लोगों की मृत्‍यु हो गई थी। जबकि‍ चार लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, वाहन में 25 लोग सवार थे। पिकअप सवार मजदूर तेंदूपत्ता तोड़कर लौट रहे थे। घटना बाहपानी ग्राम के पास हुई।

तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी

इसके अलावा बीते 25 मई को भी कवर्धा जिले में सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया था। जब कोरबा से कवर्धा की ओर आ रही तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। इस हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यह पूरा हादसा पंडरिया थाना क्षेत्र के सैगोनाडीह और किशुनगढ़ गांव के बीच हुआ है।

जानकारी के अनुसार, बस कोरबा से कवर्धा की ओर आ रही थी। बस की रफ्तार काफी तेज थी और वो किशुनगढ़ के पास ड्राइवर ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया। नतीजतन गाड़ी सड़क किनारे खेत में जाकर पलट गई। हादसे के वक्त बड़ी संख्या में लोग गाड़ी में सवार थे। हादसे में बस सवार 12 से अधिक यात्री घायल हो गए थी।

read more: Sawan Somwar 2025: आज से हुई सावन माह की शुरुआत, महादेव घाट में लगा भक्तों का ताता, हर हर महादेव जयकारो से गूंजा मदिर

read more:  Stock Market Attracts Women: शेयर बाजार में बढ़ी महिलाओं की दिलचस्पी, डीमैट खातों की संख्या ने तोड़े रिकॉर्ड!


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com