Police Recruitment Scam: “SI बनाऊंगा” कहकर ठग लिए लाखों रुपए, छत्तीसगढ़ में फर्जी पुलिसकर्मी पकड़ा गया, कई और शिकार होने की आशंका
"SI बनाऊंगा" कहकर ठग लिए लाखों रुपए, छत्तीसगढ़ में फर्जी पुलिसकर्मी पकड़ा गया..Police Recruitment Scam: Lakhs of rupees were swindled
Police Recruitment Scam | Image Source | IBC24
- कवर्धा पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी,
- ठगी करने वाले फर्जी दलाल को किया गिरफ्तार,
- बड़े जालसाजी रैकेट का हुआ खुलासा,
कवर्धा: Police Recruitment Scam: जिले की पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर बेरोजगार युवाओं से लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक फर्जी दलाल को गिरफ्तार कर एक बड़े जालसाजी मामले का खुलासा किया है। आरोपी की पहचान परदेशी टेकाम, निवासी ग्राम शीतलपानी, के रूप में हुई है। आरोपी खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों को सहायक आरक्षक और उप निरीक्षकके पद पर भर्ती कराने का झांसा देता था।
Police Recruitment Scam: पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, आरोपी ने ग्राम घोठिया निवासी राम बघेल से पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर 3,03,000 रुपए की ठगी की। जब पीड़ित ने या तो नौकरी देने या पैसे वापस करने की मांग की तो आरोपी लगातार बहानेबाज़ी करता रहा और बात को टालता रहा। आखिरकार राम बघेल ने कवर्धा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
Police Recruitment Scam: शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी परदेशी टेकाम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस को इस बात के संकेत मिले हैं कि आरोपी ने अन्य कई लोगों से भी इसी तरह की ठगी की है। पुलिस अब अन्य पीड़ितों की तलाश कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Facebook



