Husband Murder: पत्नी ने खुद के हाथों ही मिटाया अपनी मांग का सिंदूर, पति को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला शव

पुलिस और पंडरिया एसडीएम की टीम गांव पहुंचे और पूछताछ के बाद 29 नवंबर की देर शाम दफन किए गए शव को खोदकर शव को बाहर निकाला गया, और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Husband Murder: पत्नी ने खुद के हाथों ही मिटाया अपनी मांग का सिंदूर, पति को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला शव

husband was beaten to death

Modified Date: November 30, 2023 / 02:33 pm IST
Published Date: November 30, 2023 2:33 pm IST

husband murder: कवर्धा। जिले में शराबी पति से परेशान पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर अपने ही पति को लोहे के रॉड से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया और घटना के दूसरे दिन शव को दफन कर दिया । मामले का खुलासा तब हुआ जब श्मशान घाट में शव को ग्रामीणों ने देखा। पति के शव में सिर पर खून के कई जगह निशान थे तब ग्रामीणों को हत्या का शक हुआ लेकिन लोक लाज की डर से किसी ने कुछ नहीं बोला और शव को 27 नवंबर को दफना दिया गया।

read more: केंद्र की सत्ता में आए तो राजस्थान की तरह स्वास्थ्य बीमा योजना पूरे देश में लागू करेंगे: राहुल गांधी

दरअसल, 29 नवंबर को कडमा गांव के कुछ ग्रामीण कुकदूर थाना पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दिया गया, जिसके बाद पुलिस और पंडरिया एसडीएम की टीम गांव पहुंचे और पूछताछ के बाद 29 नवंबर की देर शाम दफन किए गए शव को खोदकर शव को बाहर निकाला गया, और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

 ⁠

वहीं आरोपी पत्नी कौशिल्या मरकाम ने पूछताछ में बताया कि वे अपने पति से बहुत परेशान थी, आये दिन शराब के नशे में घर पहुंचकर विवाद करती थी इसलिए वे अपने बेटे जागेश्वर मरकाम के साथ मिलकर हत्या कर दी और मृतक रामप्रसाद मरकाम के शव को दफन कर दिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए खेत मे गिरकर मौत होना बताया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी मां बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

read more:  PCC Chief ने जिला अध्यक्ष Horilal Sahu को लगाई फटकार | 11 कार्यकर्ताओं को पार्टी से निकालने पर फटकार


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com