छत्तीसगढ़ को कुछ नहीं दिया गृहमंत्री अमित शाह, लखमा के इस बयान पर भाजपा सांसद ने किया पलटवार

छत्तीसगढ़ को कुछ नहीं दिया गृहमंत्री अमित शाह, मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान! Kawasi Lakhma's big statement

छत्तीसगढ़ को कुछ नहीं दिया गृहमंत्री अमित शाह, लखमा के इस बयान पर भाजपा सांसद ने किया पलटवार
Modified Date: July 9, 2023 / 01:35 pm IST
Published Date: July 9, 2023 1:35 pm IST

रायपुर। Kawasi Lakhma’s big statement छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने बचे हुए है। ऐसे में केंद्रीय मंत्रियों का आने जानें का सिलसिला जारी है। हाल ही में देश के पीएम मोदी ने 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री ने दौरा किया था। जिसके बाद गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं। दौरे से पहले प्रदेश में विपक्ष नेताओं का बयानबाजी शुरू हो गया है। इसी बीच आ​बकारी मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: फिर छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कमजोर सीटों पर रहेगा फोकस, विधायकों को लेकर बनाएंगे खास रणनीति

Kawasi Lakhma’s big statement लखमा ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ को कुछ नहीं दिया। लखमा के बयान को पलटवार करते हुए भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कहा कि गृहमंत्री क्यों आ रहे हैं एहसास हो जाएगा। सब कुछ मोदी ने दिया है। इन्होंने विकास तो किए नहीं। केवल भ्रम फैलाने का काम किया है।

 ⁠

Read More: राजधानी में आफत की बारिश ने तोड़ा 20 साल का रिकॉर्ड, लोगों का जीवन हुआ अस्त-व्यस्त, घर से निकलने से पहले जान लें मौसम अपडेट 

आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौर पर आ सकते हैं। जानकारी के अनुसार, वे 14 जुलाई को छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। एक महीने में ये शाह का तीसरा अहम दौरा होगा। केंद्रीय नेतृत्व कार्यकर्ताओं को यही संदेश दे रहा है कि छत्तीसगढ़ पर उनका खास फोकस है। जल्द ही शाह के छत्तीसगढ़ दौरे की आधिकारिक जानकारी भी सामने होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।