Keshkal Ghat Traffic Jam: क्या आप केशकाल घाटी से गुजरने वाले हैं? सावधान इस वजह से, आगे है घंटों का जाम!

केशकाल घाट में एक बार फिर भारी जाम की स्थिति बन गई है, जिससे यात्रियों और परिवहन वाहनों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Keshkal Ghat Traffic Jam: क्या आप केशकाल घाटी से गुजरने वाले हैं? सावधान इस वजह से, आगे है घंटों का जाम!

KESHKAL GHATI NEWS/ IMAGE SOURCE: YOUTUBE

Modified Date: December 6, 2025 / 11:02 am IST
Published Date: December 6, 2025 11:00 am IST
HIGHLIGHTS
  • केशकाल घाट में फिर लगा जाम
  • घाट के पहले मोड़ पर दो ट्रेलरों की टक्कर
  • टक्कर के बाद आवागमन हुआ बाधित

Keshkal Ghat Traffic Jam: केशकाल: केशकाल घाट में एक बार फिर भारी जाम की स्थिति बन गई है, जिससे यात्रियों और परिवहन वाहनों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दो ट्रेलरों के बीच टक्कर के चलते लगा जाम

Keshkal Ghat Traffic Jam: शनिवार सुबह घाट के पहले मोड़ पर दो बड़े ट्रेलरों के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसके बाद से पूरे मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। दुर्घटना इतनी अचानक हुई कि पीछे आ रहे वाहनों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और कुछ ही मिनटों में घाट के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

अभी भी जाम की स्थिति

कई घंटे बीत जाने के बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है और लोग सड़क पर फंसे हुए हैं। जाम में खास तौर पर मालवाहक गाड़ियाँ, बसें, यात्री वाहन एवं दोपहिया वाहन बड़ी संख्या में अटके हुए हैं।

 ⁠

केशकाल पुलिस मौके पर पहुंची

Keshkal Ghat Traffic Jam: घटना की सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के प्रयास में जुट गई है। पुलिस टीम यातायात को दुरुस्त करने के लिए क्रेन और स्थानीय सहायता से ट्रेलरों को हटाने का प्रयास कर रही है। हालांकि घाट का यह संकरा और घुमावदार इलाका होने के कारण वाहनों को किनारे हटाना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है।

पुलिस और प्रशासनिक टीम पूरी कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द ट्रैफिक को सामान्य किया जा सके, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।