Khairagarh News: खराब मौसम ने फेरा उम्मीदों पर पानी, खेतों में लगी फसल हुई नष्ट, जिला मुख्यालय में जुटे अन्नदाताओं ने प्रशासन से की ये मांग
खैरागढ़ जिले में किसानों की बे-मौसम बारिश से तबाही ने आज प्रशासन के सामने उनके आक्रोश को उजागर कर दिया। हजारों किसानों ने धान की बालियां हाथ में लेकर कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया और मुआवजा एवं बीमा राशि की तुरंत उपलब्धता की मांग की।
Khairagarh News / Image Source: IBC24
- बेमौसम बारिश ने खड़ी और कट चुकी फसलों को भारी नुकसान पहुँचाया।
- विधायक के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।
- किसानों ने प्रशासन से तत्काल फसल सर्वे और मुआवजा/बीमा राशि की मांग की।
खैरागढ़: Khairagarh News: खैरागढ़ जिले के किसानों को बेमौसम बारिश ने चिंता में डाल दिया है। हाल ही में हुई बेमौसम बारिश से जिले के कई हिस्सों में खड़ी और कट चुकी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। इस नुकसान की भरपाई और मुआवजे की मांग के लिए विधायक यशोदा वर्मा के नेतृत्व में जिले के सैकड़ों गांवों से हजारों किसान आज जिला मुख्यालय पहुंचे। किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की।
बता दें कि जिले में हो रही बेमौसम बारिश से किसानों की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। अपने हाथों में धान की बालियां लेकर किसान लगभग एक घंटे तक प्रदर्शन करते रहे। इस प्रदर्शन के चलते मुख्य मार्ग जाम की स्थिति में बनी रही। किसानों का कहना है कि हमारी फसलें न बेचने लायक रहीं, न खाने लायक। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि तुरंत फसल नुकसान का सर्वे किया जाए और मुआवजा व बीमा राशि का भुगतान किया जाए। किसानों ने बताया कि जिन खेतों की फसल कट चुकी थी, वो पूरी तरह सड़ गई हैं, जबकि खड़ी फसलें गिरकर खराब हो गईं। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद और अन्य कृषि सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई। ऊपर से बारिश ने उनकी बची उम्मीदों को भी तोड़ दिया। अधिकांश किसान कर्ज में डूबे हुए हैं और अब उन्हें तत्काल राहत की आवश्यकता है।
प्रशासन से तुरंत राहत और मुआवजा की मांग
Khairagarh News: किसानों ने कहा कि शासन-प्रशासन को स्वयं खेतों में जाकर नुकसान का सर्वे करना चाहिए ताकि सही आंकलन के आधार पर मुआवजा और बीमा राशि का भुगतान हो सके। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। प्रदर्शन के बाद किसानों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जिसमें उनकी सभी मांगों का विवरण रखा गया। ज्ञापन में मुख्य रूप से फसल नुकसान का तत्काल सर्वे, मुआवजा राशि का भुगतान और बीमा राशि दिलाने की मांग की गई।
यह भी पढ़ें:-
- बिलासपुर ट्रेन हादसे के बाद केबिन में फंसा लोको पायलट, रेस्क्यू टीम निकालने में जुटी, देखें वीडियो
- बिलासपुर में भीषण ट्रेन हादसा, गैस कटर से बोगियों को काटकर निकाले जा रहे मृतकों के शव, देखें वीडियो
- नक्सलियों ने किया युद्धविराम की घोषणा! 6 महीने तक नहीं होगी गोलीबारी, इस वजह से लिया अचानक फैसला

Facebook



