Silver Anklet Set : छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल के बीच मिले चांदी के पायल का जखीरा, कार से 34 किलो की 177 जोड़ी पायल जब्त, कीमत 35 लाख रुपए

छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल के बीच मिले चांदी के पायल का जखीरा...Silver Anklet Set: A cache of silver anklets found amid election atmosphere

Silver Anklet Set : छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल के बीच मिले चांदी के पायल का जखीरा, कार से 34 किलो की 177 जोड़ी पायल जब्त, कीमत 35 लाख रुपए

Silver Anklet Set : IBC24

Modified Date: February 8, 2025 / 07:47 am IST
Published Date: February 8, 2025 7:47 am IST
HIGHLIGHTS
  • खैरागढ़ में पकड़ी गई 35 लाख की चांदी की पायल
  • स्कॉर्पियो से 34 किलो की 177 जोड़ी पायल जब्त
  • युवक के पास नहीं मिले दस्तावेज

खैरागढ़ : Silver Anklet Set त्रि-स्तरीय चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 177 जोड़े चांदी जैसे पायल जब्त किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 33 लाख 15 हजार 500 रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई खैरागढ़ से दुर्ग रोड पर स्थित चण्डी मंदिर मुतेड़ा नवागांव के पास की गई, जहां पुलिस ने एक वाहन की जांच के दौरान यह चांदी जैसे पायल बरामद किए। खैरागढ़ पुलिस ने एक महेन्द्रा एक्सयूवी (MP-ZDA-3361) वाहन की तलाशी ली, जो संदिग्ध स्थिति में खड़ा था। वाहन की डिक्की में एक कमाण्डो बैग मिला, जिसमें 8 नीले रंग की प्लास्टिक पन्नियों में 177 जोड़े चांदी जैसे पायल रखे हुए थे। इन पायलों का वजन कुल 34 किलो 943 ग्राम था। पुलिस ने इन पायलों की कीमत करीब 33 लाख 15 हजार 500 रुपये बताई।

Read More : Amount Transfer To Farmers: छत्तीसगढ़ के किसान मालामाल.. जारी हुई 12 हजार करोड़ की राशि, जानें कब आएगा पैसा खातों में..

व्यक्ति से पूछताछ और दस्तावेज़ की कमी

Silver Anklet Set वाहन में मौजूद अंशुल तिवारी नामक व्यक्ति से जब पुलिस ने इन पायलों के बारे में पूछा, तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके, जो पायलों की वैधता को साबित कर सके। इस पर पुलिस ने पूरी कार्रवाई की और पायलों को जब्त कर लिया। पुलिस ने मौके पर ही राजेश रजक और अनिल श्रीवास्तव के सामने पायलों को जब्त किया और थाने लाकर जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने आरोपित से पूछताछ भी की, लेकिन वह कोई ठोस जानकारी देने में असमर्थ रहा।

 ⁠

Read More : CG News: एक साल के भीतर किसानों के खाते में डाले गए 52 हजार करोड़ रुपए, धान खरीदी बंद होते ही हुआ भुगतान

पुलिस का बयान

Silver Anklet Set एसडीओपी लालचंद मोहले ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इस कार्रवाई का खुलासा करते हुए बताया कि यह कार्रवाई आगामी त्रि-स्तरीय चुनाव के संदर्भ में की गई थी। पुलिस की यह कार्रवाई चुनाव से पहले नशे की वस्तुओं या अवैध सामानों के परिवहन पर नजर रखने के लिए थी, ताकि किसी भी गलत गतिविधि को रोका जा सके।

No products found.

Last update on 2025-12-04 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।