छत्तीसगढ़ में गूंजा खालिस्तान..नया सियासी घमासान! क्या ये माहौल बिगाड़ने की कोई साजिश है?

हैरान करने वाली बात ये कि ये सब हुआ बिना पुलिस अनुमति के, पुलिस जवानों के सामने और वो चुपचाप देखते रहे...आखिर क्यों, किसकी मिलीभगत, किसकी शह पर हुआ ये...क्या ये माहौल बिगाड़ने की कोई साजिश है? क्या होगा इसपर पुलिस और प्रशासन का अगला एक्शन ये भी सवाल है....

छत्तीसगढ़ में गूंजा खालिस्तान..नया सियासी घमासान! क्या ये माहौल बिगाड़ने की कोई साजिश है?

Khalistani rally in Chhattisgarh

Modified Date: March 22, 2023 / 11:53 pm IST
Published Date: March 22, 2023 11:53 pm IST

रायपुर: इस वक्त पंजाब पुलिस अपनी पूरी ताकत लगाकर जिस खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को ढूंढ रही है…जिसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो चुका है…जिसपर ISI जैसे आंतकी संगठन से मिले होने का आरोप है ….उसके समर्थन में सिख समुदाय के कुछ लोगों ने राजधानी रायपुर में एक रैली निलाकी…ना केवल रैली निकाली बल्कि अमृतपाल जिंदाबाद के नारे लगाए, ना केवल अमृतपाल के समर्थन में नारे लगाए बल्कि पंजाब के सीम का पुतला फूंका और देश विरोधी नारे भी लगाए…हैरान करने वाली बात ये कि ये सब हुआ बिना पुलिस अनुमति के, पुलिस जवानों के सामने और वो चुपचाप देखते रहे…आखिर क्यों, किसकी मिलीभगत, किसकी शह पर हुआ ये…क्या ये माहौल बिगाड़ने की कोई साजिश है? क्या होगा इसपर पुलिस और प्रशासन का अगला एक्शन ये भी सवाल है….

read more: रायपुर नगर निगम में रहने वालों के लिए आसान हुआ जाति प्रमाण पत्र बनवाना, सामान्य सभा में प्रस्ताव पास 

पंजाब में लगी आग की तपीश करीब 1,630 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ तक महसूस की जा रही है। छत्तीसगढ़ की शांत फिजा बुधवार को खालिस्तान समर्थित अमृतपाल सिंह के जिंदाबाद के नारों से गूंज उठी। वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल के समर्थन में सिख समुदाय के एक वर्ग ने राजधानी रायपुर में रैली निकाली। बात केवल अमृपाल के समर्थन में नारे लगाने तक सीमित नहीं रही बल्कि प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ भी नारे लगाए….। रैली में शामिल लोग आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुंचे और पंजाब सरकार का पुतला फूंका। हैरान और चिंता करने वाली बात ये रही कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस मूक दर्शक बनी रही…। हालांकि राजधानी का सिख समाज इसे शरारती तत्वों की करतूत बता रहा है।

 ⁠

 read more:  मिशन 2023! बीजेपी की टॉप लीडरशिप के दौरे कांग्रेस के लिए नई चुनौती बन सकते हैं? सुने पूरा लाइव डिबेट 

अब इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है। बीजेपी ने सवाल उठाए तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ऐसी घटनाएं नजरअंदाज नहीं की जा सकती।
बहरहाल सिख समाज का एक वर्ग अमृतपाल के समर्थन में है और दूसरा वर्ग दूरी बनाए हुए है। ऐसे में सवाल है कि क्या छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन किसी सोची समझी साजिश का हिस्सा है और यदि ऐसा है तो इसके पीछे कौन हो सकता है? देश विरोधी नारों को रोकपाने में सामने आई पुलिस की नाकामी भी कई सवाल खड़े कर रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट, आईबीसी24


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com