CM Sai News: सीएम साय ने सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात, कहा – ‘दस नई क्रांति से आई पारदर्शिता..’
CM Sai News: सीएम साय ने सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात, कहा - 'दस नई क्रांति से आई पारदर्शिता..'
CM Sai News/Image Credit: CG DPR
- सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से मिले सीएम साय
- अधिकारियों ने ज्यादातर समस्याओं का समाधान कर लिया है - सीएम
- सुशासन तिहार में 8 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक समस्याएं और मांगें रखीं
CM Sai News: कोंडागांव। सुशासन तिहार के अंतर्गत शुक्रवार 30 मई को रात में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कोंडागांव जिला प्रवास के दौरान विश्राम गृह में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, सुशासन तिहार में 8 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक समस्याएं और मांगें रखीं। अधिकारियों ने ज्यादातर समस्याओं का समाधान कर लिया है। इस दौरान हमने भी मंत्रियों और अधिकारियों के साथ गांव गांव पहुंचकर और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।

CM Sai News/Image Credit: CG DPR
Read More: Chhattisgarh Coal Scam Case: जेल से बाहर आई सौम्या चौरसिया और रानू साहू, समीर विश्नोई भी साथ में आए नजर
मुख्यमंत्री ने कहा कि, हमने 2 साल का बकाया बोनस भी दिया है, इससे किसानों को काफी लाभ हुआ। प्रदेश सरकार जो गत वर्षों में छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा लगातार कार्य कर रही है और राज्य में खुशहाली भी आ रही है। सीएम साय ने आगे बताया कि, 24 अप्रैल की पंचायती राज दिवस पर सरकार ने पूरे प्रदेश में अटल सेवा केंद्र शुभारंभ किया गया है। आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश भर में विस्तार किया जाएगा। गांव में ही लेनदेन की सुविधाएं मिलने से अब ग्रामीणों को बैंक जाने की जरूरत नहीं है।

CM Sai News/Image Credit: CG DPR
Read More: COVID-19 Cases in India: कोरोना वायरस की बढ़ी रफ्तार.. 2700 के पार पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या, 22 लोगों की मौत
सीएम साय ने यह भी कहा कि, विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा कृषि वैज्ञानिक के माध्यम से हमारे प्रदेश के किसानों के बीच में बातचीत करेंगे, उनको आधुनिक खेती के विषय में बताएंगे। उन्होंने बताया कि, पंजीयन में दस नई क्रांति से पारदर्शिता आई है, नियद नेल्लानार योजना से बस्तर क्षेत्र के दूरस्थ अंचल में विकास की रौशनी पहुंची है। इस अवसर पर केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नरेटी, नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, पूर्व विधायक सेवक राम नेताम मौजूद थे।

Facebook



