Kondagaon Congress leader death: बीजेपी नेता की कार से कांग्रेस नेता की मौत! हाईवे पर शव रख कांग्रेसियों का प्रदर्शन, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम FIR की मांग पर अड़े
बीजेपी नेता की कार से कांग्रेस नेता की मौत...Kondagaon Congress leader death: Congress leader dies due to BJP leader's car! Congress protest
Kondagaon Congress leader death | Image Source | IBC24 File
- बीजेपी नेता की कार से कांग्रेस नेता की मौत,
- हाईवे पर शव रख कांग्रेसियों का प्रदर्शन,
- FIR की मांग पर अड़े, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम भी रहे मौजूद,
कोण्डागांव: Kondagaon Congress leader death: जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे के बाद राजनीतिक तनाव चरम पर पहुंच गया जब बीजेपी नेता की कार की टक्कर से कांग्रेस नेता की मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शव को हाइवे पर रखकर जोरदार प्रदर्शन किया और बीजेपी नेता के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।
Kondagaon Congress leader death: जानकारी के अनुसार मृतक कांग्रेस नेता भाजपा नेता की तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद से ही क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गर्म है। हादसे के बाद गुस्साए कांग्रेसियों ने कोण्डागांव-नारायणपुर नेशनल हाईवे पर शव रखकर चक्का जाम किया और बीजेपी नेता की गिरफ्तारी व FIR दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हैं।
Kondagaon Congress leader death: पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन मरकाम भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही। प्रदर्शन के दौरान पुलिस-प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारी FIR दर्ज होने तक आंदोलन खत्म न करने की बात पर अड़े हुए हैं।

Facebook



