CG Full Power Cut: इस पूरे जिले में 7-8 घंटो के लिए बंद रहेगी बिजली.. विभाग ने बताई हैं ये वजह, जारी की थी सूचना
Power Cut Latest News
कोंडागांव: गर्मी का सीजन शुरू होने से पहले बिजली विभाग निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए गंभीर हो गया हैं। (Power Cut Latest News) बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए विभाग वृहद् स्तर पर सुधार कार्य में जुटा हुआ हैं।
kondagaon me band rahegi bijali
इसी कड़ी में आज कोंडागांव जिले में पूरी तरफ पावर कट की स्थिति रहेगी। जानकारी के मुताबिक पूरे जिले में आज बिजली की आपूर्ति बंद रखी जाएगी। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक विद्युत् आपूर्ति बंद रखी जाएगी।
विभाग ने बताया हैं कि जिले में टॉवर मरम्मत का काम चल रहा हैं जिसके लिए एहतियातन बिजली की सप्लाई पूरे जिले में बंद रहेगी। (Power Cut Latest News) विद्युत् विभाग ने इस सम्बन्ध में पूर्व में सूचना जारी कर दी थी।.

Facebook



