suspension of three veteran congress leaders of Cg canceled

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा निर्णय, छत्तीसगढ़ के तीन दिग्गज नेताओं का निलंबन किया रद्द

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने तीन दिग्गज नेताओं का निलंबन रद्द कर दिया है। 

Edited By :   |  

Reported By: Star Jain

Modified Date:  March 17, 2024 / 06:42 AM IST, Published Date : March 17, 2024/6:42 am IST

रायपुर : Lok Sabha Election 2024 : देश भर में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। देश भर में इस बार सात चरणों में मतदान होगा। देश में पहले चाहरण का मतदान 19 अप्रैल से शुरू होगा और 1 जून को अंतिम चरण का मतदान होगा। वहीं 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर तीन चरण में मतदान होगा। वहीं लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बड़ा निर्णय लिया है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने तीन दिग्गज नेताओं का निलंबन रद्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें : सूर्य गोचर से चमकेगी इन चार राशि वालों की किस्मत, जीवन भर नहीं होगी धन-दौलत की कमी 

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा निर्णय लेते हुए पूर्व विधायक विनय जयसवाल, बिलासपुर महापौर रामशरण यादव और पीसीसी उपाध्यक्ष प्रेम चंद जायसी का निलंबन रद्द कर दिया है। तीनों दिग्गज नेताओं को पार्टी के खिलाफ काम करने की शिकायत के बाद निलंबित किया गया था। तीनों नेताओं का निलंबन प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की अनुशंसा पर रद्द किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp