Shakti Vandan Program: नगर पालिका ने किया शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन, उत्कृष्ठ कार्य करने वाली समूह की महिलाओं को किया सम्मानित
Shakti Vandan Program: नगर पालिका ने किया शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन, उत्कृष्ठ कार्य करने वाली समूह की महिलाओं को किया सम्मानित
Shakti Vandan Program
कोंडागांव।Shakti Vandan Program: नगर पालिका कोंडागांव के तत्वाधान में महिला स्व सहायता समूह का शक्ति वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिला शक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले समूह की महिलाओं को सम्मानित किया गया। वहीं मौके पर महतारी वंदन योजना से महिलाओं को लाभ दिलाने के लिए सुविधा केंद्र का भी आयोजन किया गया। जहां महिलाओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आवेदन जमा किए। महिला स्व सहायता समूह के संकल्प से शक्ति और संगठन से समृद्धि अभियान और सशक्तिकरण का नारा दिया गया।
महिला स्व सहायता समूह नगरीय क्षेत्र में रोजगार के बहुत से कार्यों में अपना योगदान दे रही है। उन्हें जागरूक करने एवं सही मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महिला एवं सहायता समूह, एरिया लेवल फेडरेशन और सिटी लेवल फेडरेशन के सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित थे।
Shakti Vandan Program: आयोजन में मुख्यतः केन्द्र की हितग्राही मूलक योजनाओं जैसे की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान योजना, आवास योजना, महतारी वंदन योजना आदि की जानकारी प्रदान की गई। योजना से संबधित विभागों द्वारा प्रचार सामग्री आदि वितरण किया गया साथ ही अन्य शासकीय योजना के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया।

Facebook



