Lightning killed two minor girls:

कोंण्डागांव में दर्दनाक हादसा! आकाशीय बिजली ने ली दो नाबालिग बच्चियों की जान

Lightning killed two minor girls:

Edited By: , March 18, 2023 / 11:37 PM IST

Lightning killed two minor girls: : कोंडागांव। कोण्डागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चिलपुटी में 18 मार्च की दोपहर एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा हो गया है। चिलपुटी की दो नाबालिक बच्चियां चिलपुटी में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में मौत का शिकार हो गईं।

मिली जानकारी के अननुसार मोनिका नाग पिता देवीसिंह नाग उम्र 10 वर्ष और राधा मरकाम पिता सोमनाथ मरकाम उम्र 10 वर्ष की मौत हो गई हैं। वे दोनों अपने गांव में इमली बिनने गई हुई थी। इसी दौरान अचानक तेज बारिश तथा बिजली चमकने के चलते वह दोनों आकाशीय बिजली की चपेट में गईं।

इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों द्वारा 108 की सहायता से दोनों बच्चियों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा बच्चियों की मौत होने की पुष्टि की गई।

read more:  भारत को भुगतान उत्पादों का अंतरराष्ट्रीयकरण करने की जरूरत: आरबीआई गवर्नर दास

read more: मप्र में चंबल नदी पार करते समय डूबने से तीन लोगों की मौत, पांच लापता