CG News: छत्तीसगढ़ के इन कर्मचारियों के मानदेय में होगी 50% की वृद्धि? इन मांगों को लेकर मैदान पर डटे

honorarium increase 50% employees of Chhattisgarh: अंशकालिक से पूर्णकालिक रूप से कार्यरत रसोइयों को कलेक्टर दर पर मानदेय दिया जाए और तीसरी मांग अनुसार बिना कारण या प्रक्रिया के रसोइयों को कार्य से बाहर करना बंद किया जाए।

CG News: छत्तीसगढ़ के इन कर्मचारियों के मानदेय में होगी 50% की वृद्धि? इन मांगों को लेकर मैदान पर डटे

छत्तीसगढ़ स्कूल मध्यान्ह भोजन रसोईया संयुक्त संघ का आंदोलन, image source: ibc24

Modified Date: July 29, 2025 / 08:55 pm IST
Published Date: July 29, 2025 8:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • वादा अनुसार शीघ्र दी जाए 50% मानदेय वृद्धि 
  • कलेक्टर दर पर मानदेय की भी मांग
  • रसोइयों को कार्य से बाहर करना बंद किया जाए

कोण्डागांव: CG News जिला मुख्यालय कोण्डागांव के डीएनके मैदान में छत्तीसगढ़ स्कूल मध्यान्ह भोजन रसोईया संयुक्त संघ का तीन दिवसीय धरना आंदोलन आज भी जारी रहा। तेज बारिश के बावजूद कोण्डागांव, केशकाल, माकड़ी, फरसगांव और बड़ेराजपुर ब्लॉक से बड़ी संख्या में रसोइयां अपनी मांगों को लेकर डटे रहे। प्रदर्शन 28 जुलाई से प्रारंभ होकर 30 जुलाई तक चलेगा। आज धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी समर्थन देने पहुंचे।

छत्तीसगढ़ स्कूल मध्यान्ह भोजन रसोईयों का तीन दिवसीय धरने का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष सगराम मरकाम, जिला सचिव शंभूलाल मरकाम, जिला कोषाध्यक्ष कुमार सिंह मरकाम, संरक्षक दयालु भारद्वाज सहित संघ के अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि, रसोइयां वर्षों से न्यूनतम मानदेय पर कार्य कर रहे हैं, जबकि उनसे अब पूर्णकालिक कार्य लिया जा रहा है।

read more:  PM Modi in Parliament: पीएम मोदी ने सदन में किया पुरानी घटनाओं को याद, कांग्रेस पर किया पलटवार, कहा- ‘मेरी कुछ बातें चुभने वाली हैं’ 

 ⁠

वादा अनुसार शीघ्र दी जाए 50% मानदेय वृद्धि

Demand for increase in honorarium, इसी आधार पर रसोइया संघ की प्रमुख मांगें हैं कि, चुनावी घोषणा पत्र के वादा अनुसार उन्हें 50% मानदेय वृद्धि शीघ्र दी जाए। अंशकालिक से पूर्णकालिक रूप से कार्यरत रसोइयों को कलेक्टर दर पर मानदेय दिया जाए और तीसरी मांग अनुसार बिना कारण या प्रक्रिया के रसोइयों को कार्य से बाहर करना बंद किया जाए।

धरना स्थल पर आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष बुधराम नेताम समेत अन्य कांग्रेस पदाधिकारी भी पहुंचे और आंदोलन को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि कोण्डागांव जिले में लगभग 3000 से अधिक रसोइया स्कूलों में मध्यान्ह भोजन योजना को संचालित करने में वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि 1995 से सेवा में लगे रसोइयों से पहले केवल तीन घंटे का कार्य लिया जाता था, लेकिन वर्तमान में उनसे पूरे दिन की ड्यूटी ली जाती है, फिर भी उन्हें उतना ही नाममात्र मानदेय दिया जा रहा है।

कलेक्टर दर पर मानदेय की भी मांग

read more:  Raksha Bandhan Special Train: रक्षाबंधन पर यात्रियों को रेलवे का खास तोहफा, इन स्टेशनों के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, हर वर्ग को मिलेगी सुविधाएं

उन्होंने मांग की कि यदि कलेक्टर दर पर मानदेय संभव नहीं है तो कम से कम इतना तो दिया जाए जिससे रसोइया अपने परिवार का पालन-पोषण और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई ठीक से कर सकें। जिला व ब्लॉक स्तर के सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में प्रशासन को चेताया कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को अनिश्चितकालीन हड़ताल में परिवर्तित किया जाएगा।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com