Publish Date - July 29, 2025 / 08:25 PM IST,
Updated On - July 29, 2025 / 08:25 PM IST
Raksha Bandhan Special Train/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
रक्षाबंधन पर रेलवे का तोहफा,
रीवा से रानी कमलापति तक चलेगी स्पेशल ट्रेन,
10-11 अगस्त को सिर्फ एक-एक ट्रिप,
भोपाल: Bhopal News: रक्षाबंधन के खास मौके पर रेल प्रशासन ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। त्योहार के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रीवा से रानी कमलापति और वापसी के लिए एक-एक ट्रिप की विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। Raksha Bandhan Special Train
Raksha Bandhan Special Train: यह ट्रेन सीमित अवधि के लिए होगी और इसमें सभी वर्गों के यात्रियों के लिए एसी, स्लीपर और सामान्य कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। स्पेशल ट्रेन 10 अगस्त को शाम 6:45 बजे रीवा स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन सतना, मैहर, कटनी, दमोह, सागर, बीना और विदिशा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी और 11 अगस्त की सुबह 4:40 बजे रानी कमलापति स्टेशन भोपाल पहुंचेगी।
Raksha Bandhan Special Train: वही वापसी में यह ट्रेन 11 अगस्त की सुबह 6:20 बजे रानी कमलापति से चलकर रात 7:30 बजे रीवा पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन का संचालन यात्रियों की भीड़ को देखते हुए किया जा रहा है ताकि रक्षाबंधन पर लोग अपने परिजनों से आसानी से मिल सकें और त्योहार को हर्षोल्लास से मना सकें।