PM Modi in Parliament | Image Source- IBC24
नई दिल्ली: PM Modi in Parliament संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही है और पीएम मोदी सदन को संबोधित कर रहे हैं। इसी दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोल रहे हैं। उन्होंने विपक्ष के दावों पर जबरदस्त पलटवार किया है। साथ ही कई आरोप भी लगाए हैं। इसके अलावा पीएम मोदी ने विपक्ष के दावों को भी कटाक्ष किया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने पुराने घटनाक्रम को भी गिनाया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
पीएम मोदी ने पुरानी घटनाओं को याद करते हुए कहा-अक्साई चिन काे पूरे क्षेत्र को बंजर जमीन करार दिया गया। देश की 38 हजार वर्गकिमी जमीन हमें खोने पड़ी। मैं जानता हूं मेरी कुछ बातें चुभने वाली हैं।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा- सेना के लिए नेगेटिविटी कांग्रेस का पुराना रवैया रहा है। देश ने अभी अभी कारगिल विजय दिवस मनाया है। देश जानता है कि कांग्रेस ने आज तक कारगिल विजय दिवस को न अपनाया है न मनाता है।
जब डोकलाम में देश में गौरव दिखा रहा था। तब कांग्रेस के नेता चुपके चुपके किससे ब्रीफिंग लेते। आप मिला लीजिए, पाकिस्तान के लोगों के बयान और हमारे नेताओं के बयान फुल स्टॉप-कॉमा के साथ एक जैसे हैं।
कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है। इनकी ये आदत जाती नहीं है। पहलगाम के आतंकी पाकिस्तानी थे, ये सबूत देा। क्या तरीका है। यही मांग पाकिस्तान कर रहा है। आज जब सबूतों की कमी नहीं तब ये हालत है तो सबूत नहीं होते तो ये क्या करते।
देश के लिए गौरव के कुछ क्षण होते हैं उनकी तरफ भी ध्यान देना जरूरी है। हमारे एयर डिफेंस सिस्टम की दुनिया में चर्चा है। जिसने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल को तिनके की तरह उड़ा दिया।