पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, बदले गए कई थानेदारों के प्रभार, यहां देखें लिस्ट
Korba CG TI transfer एसपी ने बदला 5 थानेदारों का प्रभार, दर्री थाना प्रभारी विवेक शर्मा को श्यांग का प्रभार, यहां देखें लिस्ट
Actor Aamir Raza Hussain passed away
Korba CG TI transfer: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। कोरबा एसपी ने 5 थानेदारो का प्रभार बदला है। जिसके बाद दर्री थाना प्रभारी विवेक शर्मा को श्यांग का प्रभार। अविनाश सिंह दीपका को थाना प्रभारी बनाया गया है। राजीव श्रीवास्तव को बांकी मोगरा का प्रभार, चमन सिन्हा बने दर्री थाना प्रभारी, अभिनवकान्त सिंह पाली को थाना प्रभारी बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- आज शाम नहीं होगी पानी सप्लाई, जबलपुर वासियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, ये ईलाके रहेंगे प्रभावित
ये भी पढ़ें- अब ये क्या कह गए महाराज! पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ FIR दर्ज, उग्र आंदोलन की चेतावनी


Facebook



