Korba Today Accident News: कटघोरा-अंबिकापुर हाइवे में बड़ा हादसा.. खड़ी ट्रक से जा टकराई सवारियों से भरी बस, तस्वीरें विचलित करने वाली

घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। बस में सवार अन्य यात्रियों को दूसरे बस में शिफ्ट कर आगे के लिए रवाना किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितीश ठाकुर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Korba Today Accident News: कटघोरा-अंबिकापुर हाइवे में बड़ा हादसा.. खड़ी ट्रक से जा टकराई सवारियों से भरी बस, तस्वीरें विचलित करने वाली

Bus and truck collide on Katghora-Ambikapur highway || Image- IBC24 News File


Reported By: dhiraj dubay,
Modified Date: July 2, 2025 / 01:12 pm IST
Published Date: July 2, 2025 1:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कटघोरा-अंबिकापुर हाईवे पर बस-ट्रक की टक्कर।
  • हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल।
  • सीट में फंसे यात्री को 5 घंटे बाद निकाला।

Bus and truck collide on Katghora-Ambikapur highway: कोरबा: जिले के बांगो थाना अंतर्गत बरौदखार के पास आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में यात्री बस पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। यात्रियों से भरी बस अम्बिकापुर से रायपुर की ओर जा रही थी। बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। इसी दौरान बस जिसे ही बांगो थाना इलाके के बरौदखार के पास पहुंची, सड़क किनारे खड़ी एक ट्रेलर से जा टकराई। पूरी घटना सुबह होने से ठीक पहले की बताई जा रही है।

Read More: Youtube New Rule: YouTube ने लाइव स्ट्रीमिंग पॉलिसी में किया बड़ा बदलाव, 22 जुलाई से बदलने वाले ये नियम

दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस के सामने बैठा एक यात्री गंभीर रूप से घायल होकर सीट में फंस गया। उसे लगभग 5 घंटे की मशक्कत के बाद बांगो पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। राहत और बचाव कार्य घटना की सूचना मिलते ही बांगो थाना प्रभारी सहित डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। सभी घायल यात्रियों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

Read Also: Elon Musk Hiring: एलन मस्क की कंपनी में काम करने का गोल्डन चांस, वर्क फ्रॉम होम की भी मिलेगी सुविधा, 1 करोड़ से ज्यादा होगी सालाना सैलरी

Bus and truck collide on Katghora-Ambikapur highway: घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। बस में सवार अन्य यात्रियों को दूसरे बस में शिफ्ट कर आगे के लिए रवाना किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितीश ठाकुर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown