Flora Max Chit Fund Company Korba: भूपेश बघेल को मंत्री लखनलाल का जवाब.. कहा ‘जिस फोटो को वायरल कर रहे हैं वह फ्लोरा मैक्स की नहीं, उत्कर्ष बैंक की’..

कोरबा और आसपास के इलाकों में एक चिटफंड कंपनी फ्लोरामैक्स ने बड़े पैमाने पर महिलाओं का विश्वास जीतते हुए उनके नाम पर बैंको से ऋण पास कराये है। वही लोन देने वाले बैंक ठगी का शिकार हुई महिलाओं में बैंक वसूली और किश्त अदा करने का दबाव बना रही है।

Flora Max Chit Fund Company Korba: भूपेश बघेल को मंत्री लखनलाल का जवाब.. कहा ‘जिस फोटो को वायरल कर रहे हैं वह फ्लोरा मैक्स की नहीं, उत्कर्ष बैंक की’..

Flora Max Chit Fund Company Korba | Image- Lakhnlal Dewangan Twitter

Modified Date: January 13, 2025 / 04:33 pm IST
Published Date: January 13, 2025 4:33 pm IST

Flora Max Chit Fund Company Korba News: कोरबा: फ्लोरामैक्स चिटफण्ड कंपनी को लेकर मची सियासत के बीच राज्य के श्रम और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट का जवाब दिया है। अपने रिप्लाई में मंत्री लखनलाल देवांगन ने भूपेश बघेल के लिए ‘ठगेश’ शब्द का भी इस्तेमाल किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने एक पत्र को भी शामिल किया है।

Read More: No Helmet No Petrol: ऐसे वाहन चालकों को नहीं मिलेगा पेट्रोल, महाकुंभ के बीच उत्तर प्रदेश में बड़ा फैसला, परिवहन आयुक्त ने पंप संचालकों को लिखा पत्र

मंत्री लखनलाल देवांगन ने लिखा, ‘ठगेश भूपेश बघेल जी ये विष्णुदेव जी की सुशासन की सरकार है, आपके कार्यकाल में शुरू हुई फ्लोरा मैक्स कम्पनी पर हमनें ताला लगवाया है, मुख्य सरगना के साथ 12 लोग आज जेल मे हैं, आप जिस फोटो को वायरल कर रहे हैं वह फ्लोरा मैक्स के शुभारम्भ की नहीं उत्कर्ष बैंक के वर्षगांठ अवसर की है।’

 ⁠

क्या था भूपेश बघेल का ट्वीट?

Flora Max Chit Fund Company Korba News: इस ‘पहले भूपेश बघेल ने फ्लोरामैक्स चिटफंड कंपनी के मामले पर भाजपा और उनके नेताओं पर निशाना साधा था। भूपेश ने एक तस्वीर ‘एक्स’ पर साझा करते हुए दावा किया था कि, “ठगी करने वाली कंपनियों से भाजपा नेताओं का ही नाम जुड़ता है। इस बार करोड़ों की ठगी करने वाली कंपनी फ़्लोरोमैक्स का उद्घाटन करने में कृषि मंत्री लखनलाल देवांगन का नाम आ रहा है। पिछली बार भी भाजपा सरकार में चिटफंड कंपनियों के कार्यालय का उद्घाटन भाजपा नेताओं ने ही किया था। लूट-खसोट में भागीदारी भाजपा की पहचान बन गई है।”

Read Also: Minister Lakhan Lal Dewangan: ‘किसी महिला को नहीं बोला उटपटांग शब्द’.. श्रम मंत्री लखनलाल ने वायरल वीडियो मामले पर दी सफाई, पढ़ें क्या कहा..

गौरतलब है कि, कोरबा और आसपास के इलाकों में एक चिटफंड कंपनी फ्लोरामैक्स ने बड़े पैमाने पर महिलाओं का विश्वास जीतते हुए उनके नाम पर बैंको से ऋण पास कराये है। वही लोन देने वाले बैंक ठगी का शिकार हुई महिलाओं में बैंक वसूली और किश्त अदा करने का दबाव बना रही है। ठगी की शिकार हुई महिलायें कोरबा में जिलाधीश कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर ऋण माफ़ कराये जाने की मांग पर अड़ी हुई है। दूसरी तरफ सरकार का दावा है कि आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। कंपनी की संपत्ति को कुर्क भी किया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown