सावधान… कोरबा के जंगलो में एक-दो नहीं बल्कि 57 हाथियों का दल कर रहा हैं विचरण, खतरे के बीच हो रही मुनादी

सावधान… कोरबा के जंगलो में एक-दो नहीं बल्कि 57 हाथियों का दल कर रहा हैं विचरण, खतरे के बीच हो रही मुनादी

30 elephants created a ruckus

Modified Date: February 28, 2023 / 03:46 pm IST
Published Date: February 28, 2023 3:46 pm IST

Herd of elephants in the forests of Korba: हाथी प्रभावित कोरबा जिले में इस बार एक या दो नहीं बल्कि पांच दर्जन वाले हाथियों का दल विचरण कर रहा हैं। हाथियों के चिंघाड़ और धमक से इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल हैं। हाथियों का दल कब और कहा आ धमके यह भी बता पाना मुश्किल हैं। हाथी के विचरण वाले गाँवों में ग्रामीण डर के साये में जीने पर मजबूर हैं। शाम होते ही गाँवों में सन्नाटा पसर जाता हैं जबकि दिन में भी हाथियों का टोह लेकर ग्रामीण घरो से बाहर निकल रहे हैं।

सेना में एंट्री पर सरकार ने बदले रूल्स, इस नए नियम से कही फिर नाराज ना हो जाएँ कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दल

नया रायपुर के लिए जल्द शुरू होगी पैसेंजर ट्रेन, 18 किमी लम्बी रेललाइन बनकर तैयार, ये होंगे स्टॉपेज

 ⁠

Herd of elephants in the forests of Korba: वनविभाग की माने तो यह हाथी कोरबा डिवीजन के अलग-अलग वन परिक्षेत्र में दस्तक दिए हुए हैं। इनमे पीड़िया जंगल में 12 हाथी, लबेद के जंगल में 27 हाथी जबकि केराकछार जंगल में 18 हाथियों की मौजूदगी की जानकारी मिली हैं। वन विभाग का दस्ता लगातार इन वनांचलों में खतरों के बीच मुनादी कराने में जुटा हुआ है। वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा गाँव के लोगों को बेवजह जंगलो की तरफ नहीं जानें और अँधेरे में घरो से बाहर नहीं निकलने की समझाइस दी जा रही हैं। कोरबा और कटघोरा दोनों ही डिवीजन के अफसर पूरे हालत पर नजर बनाये हुए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown