Korba Crime News: छत्तीसगढ़ में नौकरानी का खौफनाक कांड! घर के अंदर करती थी ये काम, CCTV देख मकान मालिक के उड़ गए होश

Korba Crime News: छत्तीसगढ़ में नौकरानी का खौफनाक कांड! घर के अंदर करती थी ये काम, CCTV देख मकान मालिक के उड़ गए होश

Korba Crime News: छत्तीसगढ़ में नौकरानी का खौफनाक कांड! घर के अंदर करती थी ये काम, CCTV देख मकान मालिक के उड़ गए होश

Korba Crime News/Image Source: IBC24

Modified Date: January 19, 2026 / 08:39 pm IST
Published Date: January 19, 2026 8:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • घर में काम करने वाली ही निकली चोर!
  • मकान मालिक को लगा बाहर से चोरी
  • CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

कोरबा: Korba Crime News: कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में एक मकान से लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरी की आरोपी मकान में काम करने वाली घरेलू महिला ही निकली। पुलिस ने आरोपी महिला के साथ चोरी का सामान खरीदने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की है।

CCTV से खुला नौकरानी कि करतूत (Korba News)

Korba Crime News: जानकारी के अनुसार बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग स्थित भानु डेंटल क्लिनिक के प्रथम तल में कमल किशोर दुबे निवास करते हैं। उनके घर से लगातार नगदी और जेवरात गायब हो रहे थे। संदेह होने पर दुबे ने अपने मकान में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जिसकी जानकारी घरेलू कामकाज करने वाली महिला माना बाई को नहीं थी। इसके बावजूद महिला चोरी की वारदात को अंजाम देती रही। जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो महिला चोरी करते हुए कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद दुबे ने बांकीमोंगरा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

 ⁠

नौकरानी ने पुलिस के सामने कबूला जुर्म  (Korba Theft News)

Korba Crime News: सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। महिला ने बताया कि उसने चोरी किए गए जेवरात पुरुषोत्तम सोनी को बेच दिए थे। पुलिस ने इस आधार पर पुरुषोत्तम सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 3600 रुपये नगद, एक जोड़ी झुमके और एक जोड़ी पायल बरामद की है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।