Korba Latest News: जंगल में पिकनिक मना रहे युवकों पर हाथियों का हमला.. एक को कुचलकर उतारा मौत के घाट, इलाके में सनसनी
जानकारी यह भी मिली है कि इस पूरे इलाके में अभी करीब 35 हाथियों का बड़ा दल विचरण का रहा है।
Korba Latest News
धीरज दुबे IBC24
कोरबा: जिले के वनांचाल क्षेत्र में हाथियों के आमद ने एक बार फिर से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी है। हाथियों का यह मदहोश दल लगातार वन्य क्षेत्रों में विचरण का रहा है जिससे ग्रामीण अंचल में लोगों के बीच दहशत का माहौल है। वे ना ही कृषि कार्य करा पा रहे है और ना ही घरो से बाहर निकल पा रहे है।
इसी तरह स्थानीय लोगों के अलावा जो अन्य जगलोंका रुख कर रहे है हाथियों का दल उन्हें भी अपना निशाना बना रहा है। इसी तरह के एक मामले में हाथियों के दल ने पिकनिक मानाने गये युवकों पर हमला कर दिया। इस हममें में एक शख्स की हो गई। दिल दहला देने वाली यह घटना कटघोरा वनमंडल क्षेत्र के केंदई वन परिक्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी यह भी मिली है कि इस पूरे इलाके में अभी करीब 35 हाथियों का बड़ा दल विचरण का रहा है। वन विभाग लगातार मुनादी के माध्यम से आम लोगों से जंगलों में नहीं जाने और हाथियों के संभावित हमले से खुद को पूरी तरह सुरक्षित रखने की अपील कर रहा है।
सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



