Reported By: dhiraj dubay
,Korba News | Image Source | IBC24
This browser does not support the video element.
कोरबा: Korba News: जिले के पाली विकासखंड के सरायपाली बुड़बुड़ खदान में लंबे समय से चल रही कोयला वर्चस्व की लड़ाई ने शुक्रवार की रात हिंसक रूप ले लिया। दो गुटों के बीच हुए इस गैंगवार में एमटीसी कंपनी ग्रुप के ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की हत्या हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Korba News: जानकारी के अनुसार, सरायपाली परियोजना के गेट पर कोयला लोडिंग को लेकर एमटीसी कंपनी ग्रुप और दूसरे गुट के लोगों के बीच विवाद हुआ। देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट, तलवारबाजी और फायरिंग होने लगी। इस दौरान रोहित जायसवाल को चाकू और गोली मारी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें से दो को अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि तीन लोग कथित तौर पर लापता बताए जा रहे हैं। उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
Korba News: इस घटना के बाद पाली नगर में भारी तनाव है। लोगों में रोष और भय का माहौल है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी स्वयं स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर मौजूद हैं। साइबर टीम को भी सक्रिय कर दिया गया है, और संदिग्धों की तलाश जारी है। इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने शनिवार को नगर बंद का आह्वान किया है। प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया है।