Korba News: कोरबा में बाढ़ का कहर, खेत में फंसी 17 जिंदगियां… रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बचाया गया
Korba News: कोरबा में बाढ़ का कहर, खेत में फंसी 17 जिंदगियां… रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बचाया गया
Korba News | Image Source | IBC24
- भारी बारिश में फंसे 17 ग्रामीण,
- मासूम से बुजुर्ग तक थे शामिल,
- कोरबा में रातभर चला रेस्क्यू, सभी सुरक्षित,
कोरबा : Korba News: खेती किसानी करने गए पाली ब्लॉक के ग्राम ढुकुपथरा एवं पोड़ी के लब्दापारा के बच्चों, महिलाओं समेत 17 ग्रामीण रविवार को हुई भारी बारिश से आई बाढ़ में फंस गए। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में राजस्व विभाग पाली, थाना पाली प्रभारी एस आई जितेंद यादव की थाना टीम,जिला आपदा प्रबंधन नगर सेना कोरबा एवं राज्य आपदा टीम बिलासपुर की टीम ने संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाकर सोमवार की तड़के 3 बजे तंक सभी 17 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।
Korba News: सभी ने संयुक्त टीम का आभार जताया। कोरबा सहित आसपास के जिलों में लगातार हो रही बारिश से कोरबा जिले की नदियां और नाले भी उफान पर हैं। बारिश के कारण जल भराव के हालातों से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। पाली ब्लॉक के ग्राम ढुकुपथरा एवं पोंडी के लब्दापारा के 17 ग्रामीण रविवार को शाम को हुई भारी बारिश से आई बाढ़ में फंस गए। जिसमें मासूम से लेकर बड़े बुजुर्ग सभी शामिल थे।
Korba News: ये सभी खेती के कार्य से गए थे। नदी में बाढ़ के हालात निर्मित होने पर वापस नहीं आ सके। ग्रामीणों के बाढ़ में फंसे होने की सूचना मिलते ही हड़कम्प मच गया। जिला प्रशासन ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया।

Facebook



