Korba News: ‘कटघोरा के राजा’ का धमाकेदार स्वागत, 110 फीट पंडाल और 21 फीट गणेश प्रतिमा ने जीत लिया लोगों का दिल, देखें वीडियो

Korba News: ‘कटघोरा के राजा’ का धमाकेदार स्वागत, 110 फीट पंडाल और 21 फीट गणेश प्रतिमा ने जीत लिया लोगों का दिल, देखें वीडियो

Korba News: ‘कटघोरा के राजा’ का धमाकेदार स्वागत, 110 फीट पंडाल और 21 फीट गणेश प्रतिमा ने जीत लिया लोगों का दिल, देखें वीडियो

Korba News/Image Source: IBC24


Reported By: dhiraj dubay,
Modified Date: August 22, 2025 / 01:07 pm IST
Published Date: August 22, 2025 1:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कोरबा के कटघोरा में गणेश उत्सव की धूम,
  • कटघोरा के राजा’ का धमाकेदार आगमन,
  • 110 फीट पंडाल और 21 फीट प्रतिमा,

कोरबा: Korba News: प्रदेश में गणेश उत्सव की भव्य धूम के बीच कोरबा जिले के कटघोरा में ‘कटघोरा के राजा’ के आगमन का भव्य और ऐतिहासिक स्वागत किया गया। यहां 110 फीट ऊँचा पंडाल बनाया जा रहा है। कटघोरा के राजा की स्वागत यात्रा ने पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना दिया। शुभ यात्रा की शुरुआत कासनिया से हुई और यह मुख्य मार्ग से गुजरते हुए नगर में प्रवेश करती है। इस शोभायात्रा का केंद्र बिंदु 21 फीट ऊँची राजा की विशाल प्रतिमा रही जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।

Read More : क्या आप भी हैं गाड़ी के भारी-भरकम चालान से परेशान?.. सरकार ने की जुर्माने में 50% छूट की घोषणा, बस करना होगा ये काम

Korba News:  नगर में इस भव्य आगमन का स्वागत रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया। शोभायात्रा में हनुमान जी की झाँकी, शंखनाथ गोंदिया से आए प्रसिद्ध भवानी ढोल पाठक, और दुर्गा के गौरी कृपा के कार्यक्रमों ने उत्सव को चार चाँद लगा दिए। मुंबई से आए पुष्पा की प्रस्तुति को देखने के लिए भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा। कटघोरा के शहीद वीरनारायण चौक पर भव्य स्वागत मंच एवं आयोजकों द्वारा रंगोली और स्केटिंग जैसे आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम में कोरबा सहित आसपास के अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग उत्सव देखने पहुँचे। आगमन के बाद आतिशबाज़ी की गई, जिसने पूरे नगर को जगमगा दिया।

 ⁠

Read More : सरकारी स्कूल के बच्चों के यूनिफॉर्म में QR कोड.. स्कैन करते ही मिल जाएगी पूरी जानकारी, इस राज्य में की गई शुरुआत

Korba News:  इस आयोजन के पीछे ‘जय देव गणेश उत्सव समिति’ का विशेष योगदान रहा है। समिति द्वारा हर वर्ष नए और आकर्षक पंडालों का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष पद्मनाभस्वामी मंदिर की थीम पर पंडाल सजाया गया है जिसने श्रद्धालुओं की संख्या दोगुनी कर दी है। 21 फीट ऊँची इस भव्य प्रतिमा का निर्माण छत्तीसगढ़ के राजनांदगाँव जिले के थाना स्थित प्रसिद्ध राधे आर्ट गैलरी द्वारा किया गया है। इस प्रतिमा के नगर आगमन पर स्थानीय लोग अत्यंत खुश नज़र आए और उत्साह के साथ इस त्योहार को मनाया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।