Korba Crime News: तहसीलदारों पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार.. पुलिस ने निकला जुलूस, लोग बनाते रहे मोबाइल पर वीडियो-फोटो..

Attack on Tehsildar in Korba: कुसमुंडा पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

Korba Crime News: तहसीलदारों पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार.. पुलिस ने निकला जुलूस, लोग बनाते रहे मोबाइल पर वीडियो-फोटो..

Attack on Tehsildar in Korba || Image- IBC24 News File

Modified Date: November 12, 2025 / 11:19 pm IST
Published Date: November 12, 2025 11:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तहसीलदारों पर हमला, आरोपी गिरफ्तार
  • पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस
  • फरार आरोपियों की तलाश जारी

Attack on Tehsildar in Korba: कोरबा: कुसमुंडा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कबीर चौक में तहसीलदारों से मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार संदिग्धों को हिरासत में लिया था, जिनमें से तीन की पहचान मुख्य आरोपी के रूप में हुई है।

Korba Latest Crime News: पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कबीर चौक से आदर्श नगर गायत्री मंदिर तक आरोपियों का जुलूस निकाला। इस दौरान स्थानीय लोग मोबाइल निकालकर वीडियो और तस्वीरें बनाते रहे। आरोपियों ने जुलूस के दौरान नारे भी लगाए – “जुर्म करना पाप है, पुलिस हमारे बाप है”। यह नजारा देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस अब इस घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

Korba Hindi Samachar: क्या है पूरा मामला?

Attack on Tehsildar in Korba: दरअसल, कोरबा जिले में दो तहसीलदारों की पिटाई का मामला सामने आया था, जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया। बताया गया कि हरदीबाजार तहसीलदार अभिजीत राजभानू और दीपका तहसीलदार अमित केरकेटा रविवार को एक सैलून गए थे। वहां उनके ड्राइवर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो देखते-देखते हाथापाई में बदल गया।

 ⁠

विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने दोनों तहसीलदारों पर हमला कर दिया। इस मारपीट में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए – उनके सिर में गहरी चोटें आईं और शर्ट खून से सनी हुई मिली। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायल तहसीलदारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Korba Today Breaking News: जांच जारी, बाकी आरोपियों की तलाश

कुसमुंडा पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। यह पूरा मामला अब जिले में चर्चा का विषय बन गया है, जबकि प्रशासन ने भी हमले की कड़ी निंदा की है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown