Land mafia in Korba captured the land and beat the owner hostage

CG News: भू-माफियाओं के हौसले बुलंद, मालिक को ही बंधक बनाकर जमकर पीटा, फिर भी नहीं भरा मन तो..

भू-माफियाओं के हौसले बुलंद, मालिक को ही बंधक बनाकर जमकर पीटा Land mafia in Korba captured the land and beat the owner hostage

Edited By :   Modified Date:  June 5, 2023 / 12:04 PM IST, Published Date : June 5, 2023/12:04 pm IST

Land mafia in Korba captured the land and beat the owner hostage

CG Korba News: कोरबा। जिले में भूमाफियाओं के हौसले किस कदर बुलंद है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब एक जमीन मालिक अपने कब्जे की हुई जमीन को देखने गया तो न केवल उसको बंधक बना लिया गया बल्कि उसके साथ मारपीट करते भयादोहन की भी कोशिश की गई। मानिकपुर पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट और भयादोहन के मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल में दाखिल कर दिया है।

Read More: सफाई अभियान में जुटे मजदूरों के खाने में निकली इल्लियां, कलेक्टर निवास पहुंचकर किया जोरदार हंगामा, दी ये चेतावनी 

लाठी और फावड़ा से जमीन मालिक पर किया हमला

बताया जा रहा है कि पीड़ित कन्हैया लाल प्रसाद के बुधवारी बायपास मार्ग कुआंभट्ठा में संचालित पेट्रोल पंप के पीछे उसकी जमीन मौजूद है जिस पर वहीं रहने वाली अंजोरा बाई का परिवार अपना हक जताता है। जमीन का यह विवाद काफी साल पुराना है और न्यायालय में विचाराधीन है। केएल प्रसाद विवादित जमीन को छोड़कर अपनी दूसरी ग़ैरविवादित जमीन पर जरूरी निर्माण कार्य के लिए मजदूरों के साथ चूना से चिन्हांकन करने पहुंचे थे तभी अंजोरा बाई के परिवार ने विवाद करते हुए लाठी और फावड़ा सहित अन्य हथियारों के साथ हमला कर दिया। जमीन मालिक को बंधक बनाकर उन पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन मौजूद लोगों ने इसे नाकाम कर दिया।

Read More: IDBI बैंक में लगी भीषण आग, छाया धुएं का गुबार, सामने आई ये वजह 

जमीन हड़पने के लिए पहले भी अपना चुके कई हथकंडा

सूचना मिलते ही मौके पर मानिकपुर पुलिस यहां पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। इस घटना में पेट्रोल पंप संचालक को काफी चोट लगी है। पीड़ित परिवार ने बताया कि अंजोरा बाई का परिवार उस क्षेत्र में काफी विवादित है। उनके द्वारा लोगों की जमीन हड़पने हर तरह का हथकंडा अपनाया जाता है। खुद पर हुए जानलेवा हमले की शिकायत मानिकपुर पुलिस से की गई है। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। मौके से पुलिस ने अंजोरा बाई सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया। मामले में बलवा, गाली-गलौच, हत्या का प्रयास,अपहरण कर बंधक बनाने, भयादोहन व जान से मारने की धमकी देने पर धारा 147, 148, 294, 308, 365, 386, 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। IBC24 से धीरज दुबे की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें