Korba News: लाख लगाकर करोड़ों रुपये कमाने का दिया झांसा, 10 हजार से अधिक लोगों को बनाया ठगी का शिकार

लाख लगाकर करोड़ों रुपये कमाने का दिया झांसा, 10 हजार से अधिक लोगों को बनाया ठगी का शिकार Cheater gang director arrested

Korba News: लाख लगाकर करोड़ों रुपये कमाने का दिया झांसा, 10 हजार से अधिक लोगों को बनाया ठगी का शिकार

The director of the gang arrested for pretending to earn crores by investing one lakh

Modified Date: April 6, 2023 / 04:13 pm IST
Published Date: April 6, 2023 4:04 pm IST

कोरबा। लोगों को एक लाख लगाकर करोड़ो कमाने का झांसा देने वाले गिरोह के डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीड़ित से 56 लाख से अधिक की वसूली की थी वैसे ही करीब 10 हजार से अधिक लोगों से वसूली कि गई है। कोरबा पुलिस ने दो डायरेक्टर से करीब 70 लाख का सामान जप्त किया है।

Read more: अज्ञात बदमाशों ने शराब ठेकेदार पर किया जानलेवा हमला, तलाश में जुटी पुलिस 

दरअसल, ज्योति कुमार सोनी तथा नागेश्वर दास महंत ने कोरबा के चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि राजेंद्र व्यवाह, मनीष दिव्य, मेवा लाल साहू, भुनेश्वर साहू, भोलाराम नामक व्यक्ति द्वारा आर पी ग्रुप नामक कंपनी फर्जी रूप से बनाकर लोगों को लोक लुभावन 1 लाख रुपए जमा करने पर एक वर्ष के अंदर 1 करोड़ रुपए मिलेगा। यह कह कर लोगों से वर्ष 2016 से कई करोड़ रुपए जमा कराया और किसी भी व्यक्ति को रकम वापस नहीं किया। प्रार्थी द्वारा छप्पन लाख रुपए जमा किया गया है जो रकम मांगने पर टालमटोल कर रहा है, जिस पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।

Read more:  छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच चिकित्सा अधिकारी ने दी चेतावनी, कहा- BP, शुगर वालों को रहना होगा सतर्क 

पूर्व में मुख्य आरोपी राजेंद्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फर्जी तैयार किए गए दस्तावेज जप्त किया गया था। आज आरोपी मनीष दिव्या को पूछताछ बाद उसके कब्जे से कई बैंकों का पासबुक खाता, सात चार पहिया वाहन, कंप्यूटर प्रिंटर तथा नोट गिनने का मशीन, तीन वॉकी टॉकी आदि को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपी से लगभग 70 लाख का समान जप्त किया गया है, वहीं फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।  IBC24 से धीरज दुबे की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में