Viral Video: बार के बाहर रईसजादों की अय्याशी और हंगामा, शराब पीते गॉर्ड और सड़क पर भागती लड़कियां, अब एक्शन में पुलिस
Korba News: सीएसईबी चौकी पुलिस ने इन पर सख्त कार्रवाई करते हुए उनसे पूछताछ की और कंपनी को भी नोटिस जारी किया गया है। वहीं वीडियो में दिख रहे कुछ युवक-युवतियों की पहचान की जा रही है।
- दोनों गार्ड मॉल परिसर के बाहर शराब पीते हुए कैमरे में कैद
- मॉल प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल
कोरबा: Korba News, कोरबा के पाम मॉल स्थित ONC बार में रईसजादों की अय्याशी और हंगामे का वायरल वीडियो आईबीसी 24 पर प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है। मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दो शराबी निजी सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है। दोनों गार्ड मॉल परिसर के बाहर शराब पीते हुए कैमरे में कैद हुए थे।
सीएसईबी चौकी पुलिस ने इन पर सख्त कार्रवाई करते हुए उनसे पूछताछ की और कंपनी को भी नोटिस जारी किया गया है। वहीं वीडियो में दिख रहे कुछ युवक-युवतियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि बार के अंदर और बाहर शराब के नशे में जो भी उपद्रव करते दिख रहे हैं, उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Korba News, वहीं पुराने वायरल वीडियो से इनकी पहचान की जाएगी कि क्या यही लोग बार बार आकर हंगामा करते हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ONC बार के बाहर देर रात अक्सर युवा शराब के नशे में हंगामा करते हैं और सड़क पर अशांति फैलाते हैं। इससे आम लोगों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
मॉल प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल
सीएसपी भूषण एक्का ने कहा कि, मामले को गंभीरता से लिया गया है। गश्त बढ़ाई जाएगी और बार के आसपास लगातार निगरानी रखी जाएगी। शहर की शांति को भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस पूरे घटनाक्रम ने मॉल प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या पुलिस प्रशासन प्रभावशाली परिवारों के दवाब से मुक्त होकर निष्पक्ष कार्रवाई कर पाएगा या फिर यह मामला भी धीरे-धीरे ठंडा पड़ जाएगा।

Facebook



