Viral Video: बार के बाहर रईसजादों की अय्याशी और हंगामा, शराब पी​ते गॉर्ड और सड़क पर भागती लड़कियां, अब एक्शन में पुलिस

Korba News: सीएसईबी चौकी पुलिस ने इन पर सख्त कार्रवाई करते हुए उनसे पूछताछ की और कंपनी को भी नोटिस जारी किया गया है। वहीं वीडियो में दिख रहे कुछ युवक-युवतियों की पहचान की जा रही है।

Viral Video: बार के बाहर रईसजादों की अय्याशी और हंगामा, शराब पी​ते गॉर्ड और सड़क पर भागती लड़कियां, अब एक्शन में पुलिस
Modified Date: July 20, 2025 / 08:33 pm IST
Published Date: July 20, 2025 8:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दोनों गार्ड मॉल परिसर के बाहर शराब पीते हुए कैमरे में कैद
  • मॉल प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल

कोरबा: Korba News, कोरबा के पाम मॉल स्थित ONC बार में रईसजादों की अय्याशी और हंगामे का वायरल वीडियो आईबीसी 24 पर प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है। मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दो शराबी निजी सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है। दोनों गार्ड मॉल परिसर के बाहर शराब पीते हुए कैमरे में कैद हुए थे।

सीएसईबी चौकी पुलिस ने इन पर सख्त कार्रवाई करते हुए उनसे पूछताछ की और कंपनी को भी नोटिस जारी किया गया है। वहीं वीडियो में दिख रहे कुछ युवक-युवतियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि बार के अंदर और बाहर शराब के नशे में जो भी उपद्रव करते दिख रहे हैं, उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Korba News, वहीं पुराने वायरल वीडियो से इनकी पहचान की जाएगी कि क्या यही लोग बार बार आकर हंगामा करते हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ONC बार के बाहर देर रात अक्सर युवा शराब के नशे में हंगामा करते हैं और सड़क पर अशांति फैलाते हैं। इससे आम लोगों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

 ⁠

मॉल प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल

सीएसपी भूषण एक्का ने कहा कि, मामले को गंभीरता से लिया गया है। गश्त बढ़ाई जाएगी और बार के आसपास लगातार निगरानी रखी जाएगी। शहर की शांति को भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस पूरे घटनाक्रम ने मॉल प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या पुलिस प्रशासन प्रभावशाली परिवारों के दवाब से मुक्त होकर निष्पक्ष कार्रवाई कर पाएगा या फिर यह मामला भी धीरे-धीरे ठंडा पड़ जाएगा।

read more: Bhopal News: IAS नियाज़ खान रिटायर होने के बाद राजनीति करेंगे या…! सोशल मीडिया में पोस्ट कर मांगी राय…देखें

read more: Janjgir News: सायबर ठगों ने लूट ली रिटायर्ड क्लर्क की जीवनभर की पूंजी, मनी लांड्रिंग का डर दिखाकर किया डिजिटल अरेस्ट और फिर…. 

read more:  Video: विधायक के बेटे का ऐसा रौब देखकर हैरान रह जाएंगे आप, खिदमत में नजर आए तीन-तीन थाना प्रभारी..देखें


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com