Korba News: ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव और मंत्री लखनलाल का काफिला रोका, कलेक्टर-एसपी की समझाइश पर माने

Villagers stopped convoy of Deputy CM Arun Sao: अपनी बात रखते हुए ग्रामीणों ने कहा कि बारिश के कारण घरों में पानी घुस जाता है। कलेक्टर और एसपी के समझाइश के बाद ग्रामीण माने। यह मामला नगर पंचायत पाली का बताया जा रहा है।

Korba News: ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव और मंत्री लखनलाल का काफिला रोका, कलेक्टर-एसपी की समझाइश पर माने
Modified Date: July 6, 2025 / 10:55 pm IST
Published Date: July 6, 2025 10:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री और मंत्री का काफिला रोका
  • बारिश के कारण घरों में घुस जाता है पानी

कोरबा: Korba News, कोरबा में खराब सड़क को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है, इसी का नतीजा है कि नाराज ग्रामीणों ने डिप्टी सीएम अरुण साव और मंत्री लखन लाल देवांगन के काफिले को रोक दिया। अपनी बात रखते हुए ग्रामीणों ने कहा कि बारिश के कारण घरों में पानी घुस जाता है। कलेक्टर और एसपी के समझाइश के बाद ग्रामीण माने। यह मामला नगर पंचायत पाली का बताया जा रहा है।

ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री और मंत्री का काफिला रोका

Korba News, मिली जानकारी के अनुसार कोरबा के पाली में खराब सड़क को लेकर ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव और मंत्री लखन लाल देवांगन का काफिला रोक दिया था। मैनपाट प्रशिक्षण शिविर के लिए सभी मंत्रियों का काफिला कोरबा से ही गुजर रहा है।लगातार जर्जर सड़क को लेकर सीरीज चल रही है। इस स्थिति में दो मंत्रियों का काफिला रोका जाना बड़ी बात है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे शुभारंभ

आपको बता दें कि सरगुजा के मैनपाट में भाजपा का तीन दिवसयी प्रशिक्षण शिविर की कल से शुरूआत हो रही है। इसी को लेकर आज सीएम ने कहा ​कि मैनपाट में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर है। जिसका शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे और समापन देश के गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, वहीं संगठन से बी एल संतोष भी आयेंगे। सीएम ने कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर हम लोग का संसदीय ज्ञान बढ़ाने वाला होगा। मैनपाट को पर्यटन के रूप में एक नई पहचान मिलेगी।

 ⁠

मैनपाट में 3 दिनों का शुष्क दिवस घोषित

इधर अंबिकापुर के मैनपाट में 3 दिनों का शुष्क दिवस घोषित किया गया है। VVIP के मूवमेंट को लेकर कलेक्टर ने आदेश जारी किया है। कानून व्यवस्था को सख्त रखने के मद्देनजर यह आदेश जारी किया गया है। 9 जुलाई दोपहर 2 बजे तक यह आदेश प्रभावी रहेगी। यहां पर 7 से 9 जुलाई तक BJP का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है।

read more; Durg News: दुर्ग में पकड़ाया इंटरनेशनल ऑनलाइन ठग गिरोह, यूएस और कनाडा के लोगों को फंसाते थे जाल में, दो महिला समेत 9 गिरफ्तार 

read more: School Close: 7 जुलाई को बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र, जिला कलेक्टर ने इस वजह से जारी किए आदेश 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com