Korba Crime News: आधा दर्जन लोगों ने युवक को सरेआम पीट-पीटकर किया लहूलुहान, इस बात को लेकर हुआ था विवाद
Korba Marpit ka Video: आधा दर्जन लोगों ने युवक को सरेआम पीट-पीटकर किया लहूलुहान, इस बात को लेकर हुआ था विवाद
Korba Marpit ka Video/Image Credit: IBC24
- जमीन कब्जे को लेकर हुआ विवाद
- करीब आधा दर्जन युवकों ने एक युवक को सरेआम पीटा
- न्याय के लिए लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहे पीड़ित
Korba Marpit ka Video: कोरबा। जमीन कब्जे को लेकर हुए विवाद में करीब आधा दर्जन युवकों ने एक युवक को सरेआम पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। घटना इतनी गंभीर थी कि आस-पास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पिटाई का पूरा दृश्य कैद है। पीड़ित विनोद साहू और उनके बेटे ने इस मामले में कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। वह न्याय के लिए लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब उन्हें ठोस कार्रवाई का इंतजार है।
Read More: Bhoramdev Jungle Safari: पर्यटकों के लिए खुशखबरी… भोरमदेव अभ्यारण में जल्द शुरू होगी सफारी, तैयारियां हुई पूरी
कोरबा नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का ने पुष्टि करते हुए बताया कि, मनोज चौहान, बिट्टू चौहान और पिंटू चौहान के खिलाफ मारपीट, धमकी और अन्य संबंधित धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि, निगम की इस खाली जमीन पर कब्जा करने की लंबे समय से होड़ मची हुई है।
Read More: Indigo Flight Cancelled: टेकऑफ से कुछ मिनट पहले ही कैंसिल करनी पड़ी फ्लाइट, सामने आई ये दिक्कत, यात्रियों में मचा हड़कंप
स्थानीय लोगों का कहना है कि, कुछ प्रभावशाली लोग मौके का फायदा उठाकर जमीन को हड़पना चाहते हैं। वहीं, प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यह घटना कोरबा में कानून व्यवस्था की हकीकत और नगर निगम की संपत्तियों पर हो रहे अतिक्रमण की गंभीर स्थिति को उजागर करती है। यदि समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो ऐसे विवाद और बढ़ सकते हैं।

Facebook



