Watch Video: ‘थोड़ी-थोड़ी लिया करो…रिश्वत लेना बुरी बात नहीं है’ कांग्रेस विधायक ने पुलिस वाले को दी नसीहत
'थोड़ी-थोड़ी लिया करो...रिश्वत लेना बुरी बात नहीं है' कांग्रेस विधायक ने पुलिस वाले को दी नसीहत! Brihaspat Singh Advice to Take Bribe
Another video of MLA Brihaspat Singh went viral
रामानुजगंज: Brihaspat Singh Advice to Take Bribe रिश्वत लेना बुरी बात नहीं… लेनी है तो थोड़ी थोड़ी लिया करो…दरअसल एक वायरल वीडियो की वजह से रामानुजगंज के विधायक बृहस्पत सिंह फिर सूर्खियों में हैं। इस वीडियो में वो एक पुलिसकर्मी से बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं, जिसमें वो कह रहे हैं कि घूस तो आप लेते हो लेकिन फुटकर को छोड़कर जो पीड़ित महिला से आप ने ₹50 हजार लिया है उसे लौटा दो।
Read More: एक्शन मोड में NIA, PFI के 17 ठिकानों पर एक साथ मारा छापा…
Brihaspat Singh Advice to Take Bribe मामला विजय नगर पुलिस चौकी का बताया जा रहा है। यहां पीड़ित महिला ने जेल में बंद पति के लिए अपनी भैंस बेचकर और जमीन गिरवी रख कर पुलिस को ₹50 हजार रु की रिश्वत दी। महिला ने आवेदन देकर विधायक बृहस्पत सिंह से इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद विधायक ने फोन पर विजय नगर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र बंजारे से इस पूरे मामले की बातचीत की।
विधायक बृहस्पत सिंह सब इंस्पेक्टर को समझा रहे हैं कि उनके मुंशी और अन्य लोगों ने जो फुटकर पैसा लिया है उसे वो छोड़ दें लेकिन जो बड़ी रकम ली गई है उसे महिला को लौटा दिया दो। हालांकि IBC24 वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

Facebook



