Koriya news: दस साल बाद भी नहीं मिला जमीन का मुआवजा, अधिकारियों और नेताओं के चक्कर लगा रहे किसान

दस साल बाद भी नहीं मिला जमीन का मुआवजा, अधिकारियों और नेताओं के चक्कर लगा रहे किसान Land compensation not received even after ten years

Koriya news: दस साल बाद भी नहीं मिला जमीन का मुआवजा, अधिकारियों और नेताओं के चक्कर लगा रहे किसान

Farmers did not get compensation for the land given for road construction even after ten years

Modified Date: April 5, 2023 / 01:02 pm IST
Published Date: April 5, 2023 1:02 pm IST

कोरिया। जनकपुर से कोटाडोल तक मुख्य मार्ग में सड़क निर्माण के लिए किसानों ने अपनी जमीन दी थी, लेकिन सड़क बनने के दस साल बाद भी इन किसानों को अधिकारियों और नेताओं का चक्कर लगाना पड़ रहा है। इसे लेकर कई बार चक्काजाम और प्रदर्शन भी हो चुका है। प्रशासनिक और पीडब्लूडी के अधिकारियों ने जल्द मुआवजा देने का आश्वासन दिया था, लेकिन वह सिर्फ आश्वाशन ही रह गया।

Read more: जिला पंचायत अध्यक्ष का निधन, रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज 

जनकपुर से कोटाडोल तक बत्तीस किलोमीटर सड़क का निर्माण भाजपा सरकार में दो हजार तेरह में हुआ था। इस सड़क के निर्माण में तीन सौ बावन किसानों की जमीन सड़क निर्माण में आ गई थी, जिसके लिए उन्हें तीन करोड़ चालीस लाख रुपए का मुआवजा दिया जाना था। सड़क निर्माण में मुआवजा राशि का प्रावधान नहीं होने के कारण दस साल बीतने के बाद भी किसानों को एक रुपए मुआवजा नहीं मिला है, जिससे किसान परेशान है।

Read more: आईएमएफ की खास पहल… शहर में अब कोई भी व्यक्ति नहीं सोएगा भूखा, जरूरतमंदों के लिए यहां लगा स्टॉल 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान बहरासी में मुआवजा देने की घोषणा की थी, जिसके बाद हाल ही के बजट में अलग से मुआवजे की राशि की स्वीकृति मिली है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बजट के बाद अब प्रशासनिक स्वीकृति का इंतजार है जिसके बाद किसानों को मुआवजा मिल पायेगा। अब देखना होगा दस साल से मुआवजे के लिए भटक रहे किसानों को कब तक मुआवजे की राशि मिल पाती है। IBC24 से सतीश गुप्ता की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में