जीवन देने वाली मां की बेटे ने छीन ली जिंदगी, पानी की टंकी में छिपाकर रखा शव

son killed his mother : सोमवार को आरोपी की बेटी ने घर के बन्द एक कमरे का दरवाजा खोला तो दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी गई । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो लापता सोनमती कुर्रे के शव को पानी की सिंटेक्स टंकी में पाया।

जीवन देने वाली मां की बेटे ने छीन ली जिंदगी, पानी की टंकी में छिपाकर रखा शव
Modified Date: March 4, 2024 / 10:00 pm IST
Published Date: March 4, 2024 9:59 pm IST

Son killed his mother: बैकुण्ठपुर। मां की हत्या कर उसके शव को घर में रखे पानी के सिंटेक्स टंकी में छिपाकर रखने वाले कलयुगी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल को दहला देने वाला यह मामला पोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम सरौला का है। सरोला निवासी छप्पन वर्षीया सोनमती कुर्रे पिछले दो दिन से अपने घर से लापता थी।

बता दें कि लापता पत्नी की तलाश पति भजन लाल के द्वारा की जा रही थी। वहीं आरोपी पुत्र अर्जेश कुमार के द्वारा घर वालों को यह कहकर गुमराह किया जा रहा था कि उसकी मां घर में रखे जमीन आदि के कागजात अपने साथ लेकर कहीं चली गई है। सोमवार को आरोपी की बेटी ने घर के बन्द एक कमरे का दरवाजा खोला तो दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी गई । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो लापता सोनमती कुर्रे के शव को पानी की सिंटेक्स टंकी में पाया।

read more: Lathmar Holi 2024 : बरसाना और नंदगाँव की लट्ठमार होली, पौराणिक कथाओं में भी है वर्णन, जानें कैसे खेली जाती है ये HOLI

 ⁠

आरोपी नशे का आदी

पुलिस को मृतिका के पुत्र पर संदेह होने पर उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और कहा कि उसकी मां के द्वारा उसके साथ साथ अन्याय किया जा रहा था। पुलिस द्वारा मृतिका के आरोपी पुत्र उन्तालीस वर्षीय अर्जेश कुमार को हिरासत में ले लिया गया है । वहीं शव का पंचनामा कर उसका पोस्टमार्टम करवाया गया है । मां की हत्या के जुर्म में पुलिस के हत्थे चढा आरोपी नशे का आदी था तथा कोई कामकाज नहीं करता था। उसके चार बच्चे हैं। नशे का आदी होने और कोई काम नहीं करने की वजह से पत्नी भी उसे छोड़कर जा चुकी है।

इधर मां के द्वारा उसे कामकाज करने के लिए कहा जाता था,जिससे वह नाराज रहता था। मां से नाराजगी इस कदर बढ़ी कि उसने अपना आपा खो दिया और अपनी कोहनी से मां के सीने और सिर में प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया तथा बाद में अपने आपको बचाने के लिए शव को घर के कमरे में रखे पानी के सिंटेक्स टंकी में छिपा दिया था।

read more: CM Sai Bastar Tour : कल बस्तर दौरे पर रहेंगे सीएम विष्णुदेव साय, चित्रकोट महोत्सव का करेंगे उद्घाटन, 208 करोड़ रुपए के कार्यों की देंगे सौगात


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com