Koriya News: आग में जलकर पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, कारण बना रहस्य, गांव में पसरा मातम
Koriya News: आग में जलकर पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, कारण बना रहस्य, गांव में पसरा मातम
Koriya News/Image Source: IBC24
- आग से जलकर पिता और पुत्र की मौत,
- घर के कमरे में ही आग की चपेट में आने से मौत,
- बैकुण्ठपुर के आमापारा गांव की घटना,
कोरिया: Koriya News: जिले के बैकुण्ठपुर इलाके में आग से जलकर पिता और पुत्र की मौत हो गई । घर के कमरे में ही आग की चपेट में आने से मौत हुई है। सोमवार की रात पच्चीस वर्षीय राजू कुर्रे अपने पांच साल के बेटे समर कुर्रे के साथ एक ही कमरे में सोया था।
Koriya News: घटना बैकुण्ठपुर के आमापारा गांव की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी कोतवाली बैकुठपुर की टीम मौके पर पहुँची और विवेचना शुरू की। आमापारा के हरिजन मोहल्ले में रहने वाले पिता पुत्र जलकर पूरी तरह खाक हो गए। आग कैसे लगीं अभी तक यह निकलकर सामने नही आया है । कोरिया जिले में हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर से पन्द्रह किलोमीटर दूर यह घटना घटी है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुँची और हर एंगल से जांच की।
Koriya News:पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि मृतक राजू शराबी प्रवृति का था । पति पत्नी में विवाद होता रहता था । एक दिन पहले भी दोनो में विवाद हुआ था जिसके बाद पत्नी घर से अलग पड़ोस में अपने एक बेटे को लेकर सोने चली गई थी । पिता अपने एक बेटे को लेकर घर मे सो रहा था । एसपी रवि कुर्रे का कहना है अभी तक आग कैसे लगी यह सामने नही आ आया है । पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है ।

Facebook



