Korea News: पांच महीने से बन्द पड़ी शासकीय हेचरी, विधायक भैयालाल राजवाड़े और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने किया शहर के बीच हेचरी का विरोध
Korea News: 31 मार्च को यहां एवियन इन्फ्लूएंजा नामक बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद इसे बन्द कर दिया गया था। जिसके बाद यह दुबारा शुरू नहीं हो सकी है ।
Korea News: image source: ibc24
- शहर से दूर खोला जाए हेचरी : विधायक भैयालाल राजवाड़े
- बड़गांव इलाके में हेचरी को खोलने शासन को भेजा प्रस्ताव : कलेक्टर
- बैकुण्ठपुर के बस स्टैंड इलाके में स्थित है शासकीय हेचरी
कोरिया: Korea News, जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के बस स्टैंड इलाके में स्थित शासकीय हेचरी पिछले पांच महीने से अधिक समय से बन्द पड़ी है । 22 जुलाई को संचालक पशु विभाग का आदेश आने के बाद भी आज तक इसे चालू नहीं किया गया है । 31 मार्च को यहां एवियन इन्फ्लूएंजा नामक बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद इसे बन्द कर दिया गया था। जिसके बाद यह दुबारा शुरू नहीं हो सकी है ।
शहर से दूर खोला जाए हेचरी : विधायक भैयालाल राजवाड़े
बैकुण्ठपुर के एसईसीएल चौक के समीप 40 साल पहले पशुपालन विभाग द्वारा शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र खोला गया था । लेकिन यहां दो बार बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद यहां के विधायक भैयालाल राजवाड़े और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने हेचरी खोलने का विरोध किया है ।
इनका कहना है हेचरी पहले शहर से दूर थी लेकिन समय के साथ हेचरी के चारों तरफ रिहायसी कॉलोनी, मन्दिर, नदीं आदि होने से दुर्गंध आती रहती है । बर्ड फ्लू के मामले सामने आने से मानव जीवन पर भी खतरा है । ऐसे में इसे शहर से दूर खोला जाए ।
बड़गांव इलाके में हेचरी को खोलने शासन को भेजा प्रस्ताव : कलेक्टर
पांच हजार से अधिक क्षमता वाली इस हेचरी में पोल्ट्री लेयर बर्ड्स और बटेर रखे जाते हैं। जो यहां से सरगुजा सम्भाग के पांच जिलों में सप्लाई होते हैं। आदेश के बाद भी पिछले करीब दो महीने से हेचरी बन्द पड़ी है । इस पर जिले की कलेक्टर चंदन त्रिपाठी का कहना है कि जनप्रतिनिधियों की मांग पर हेचरी को बन्द कर बड़गांव इलाके में हेचरी को खोलने शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है।
read more: आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए राजकोषीय अनुशासन जरूरी: आरबीआई गवर्नर
read more: चाबहार बंदरगाह के संचालन से जुड़े लोगों पर 29 सितंबर से लगेगा प्रतिबंधः अमेरिका

Facebook



