Korea News: पांच महीने से बन्द पड़ी शासकीय हेचरी, विधायक भैयालाल राजवाड़े और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने किया शहर के बीच हेचरी का विरोध

Korea News: 31 मार्च को यहां एवियन इन्फ्लूएंजा नामक बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद इसे बन्द कर दिया गया था। जिसके बाद यह दुबारा शुरू नहीं हो सकी है ।

Korea News: पांच महीने से बन्द पड़ी शासकीय हेचरी, विधायक भैयालाल राजवाड़े और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने किया शहर के बीच हेचरी का विरोध

Korea News: image source: ibc24

Modified Date: September 18, 2025 / 10:30 pm IST
Published Date: September 18, 2025 10:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शहर से दूर खोला जाए हेचरी : विधायक भैयालाल राजवाड़े
  • बड़गांव इलाके में हेचरी को खोलने शासन को भेजा प्रस्ताव : कलेक्टर 
  • बैकुण्ठपुर के बस स्टैंड इलाके में स्थित है शासकीय हेचरी

कोरिया: Korea News, जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के बस स्टैंड इलाके में स्थित शासकीय हेचरी पिछले पांच महीने से अधिक समय से बन्द पड़ी है । 22 जुलाई को संचालक पशु विभाग का आदेश आने के बाद भी आज तक इसे चालू नहीं किया गया है । 31 मार्च को यहां एवियन इन्फ्लूएंजा नामक बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद इसे बन्द कर दिया गया था। जिसके बाद यह दुबारा शुरू नहीं हो सकी है ।

शहर से दूर खोला जाए हेचरी : विधायक भैयालाल राजवाड़े

बैकुण्ठपुर के एसईसीएल चौक के समीप 40 साल पहले पशुपालन विभाग द्वारा शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र खोला गया था । लेकिन यहां दो बार बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद यहां के विधायक भैयालाल राजवाड़े और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने हेचरी खोलने का विरोध किया है ।

इनका कहना है हेचरी पहले शहर से दूर थी लेकिन समय के साथ हेचरी के चारों तरफ रिहायसी कॉलोनी, मन्दिर, नदीं आदि होने से दुर्गंध आती रहती है । बर्ड फ्लू के मामले सामने आने से मानव जीवन पर भी खतरा है । ऐसे में इसे शहर से दूर खोला जाए ।

 ⁠

बड़गांव इलाके में हेचरी को खोलने शासन को भेजा प्रस्ताव : कलेक्टर

पांच हजार से अधिक क्षमता वाली इस हेचरी में पोल्ट्री लेयर बर्ड्स और बटेर रखे जाते हैं। जो यहां से सरगुजा सम्भाग के पांच जिलों में सप्लाई होते हैं। आदेश के बाद भी पिछले करीब दो महीने से हेचरी बन्द पड़ी है । इस पर जिले की कलेक्टर चंदन त्रिपाठी का कहना है कि जनप्रतिनिधियों की मांग पर हेचरी को बन्द कर बड़गांव इलाके में हेचरी को खोलने शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है।

read more: आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए राजकोषीय अनुशासन जरूरी: आरबीआई गवर्नर

read more:  चाबहार बंदरगाह के संचालन से जुड़े लोगों पर 29 सितंबर से लगेगा प्रतिबंधः अमेरिका


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com