Korea News: तीन साल के मासूम की दर्दनाक मौत, रोंगटे खड़े कर देगी वजह
तीन साल के मासूम की दर्दनाक मौत, रोंगटे खड़े कर देगी वजह Three-year-old child dies after falling in the chamber
Three year old child died after falling in the chamber made under Jal Jeevan Mission Yojana
Three-year-old child dies after falling in the chamber
कोरिया। भरतपुर विकासखण्ड में जल जीवन मिशन योजना के तहत बनाये गये चेम्बर में गिरने से तीन साल के मासूम की मौत हो गई । भरतपुर के जमथान में नल जल योजना का कार्य किया जा रहा था, जहां वाल के लिए बनाये गये पांच फिट के गड्ढे में मासूम गिर गया।
Read More: इस बात को लेकर युवक की बेरहमी से पिटाई, पिता-पुत्र समेत चार लोगों पर मामला दर्ज
घटना के बाद तत्काल परिजनों के द्वारा बच्चे को इलाज के लिये हास्पिटल ले जाया जा रहा था, लेकिन मासूम ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। गांव की सरपंच और ग्रामीण ने कहा की नल जल योजना में ठेकेदार के द्वारा जो जवाइन्टर लगाया गया था उसे ठेकेदार के द्वारा अच्छे से पैक नहीं किया गया था, जिसके कारण बच्चा उसमें डूब गया और उसकी मौत हो गई। इस बारे में पीएचई विभाग के अधिकारी ने घटना को दुखद बताया और वाल से छेड़खानी के कारण घटना घटने की बात कही । IBC24 से सतीश गुप्ता की रिपोर्ट

Facebook



