बीरगांव में सभापति पद पर भी कांग्रेस का कब्जा, कृपाराम निषाद होंगे नए सभापति
बीरगांव में सभापति पद पर भी कांग्रेस का कब्जाः Kriparam Nishad will new chairman of Birgaon Municipal Corporation
रायपुर। बीरगांव नगर निगम में सभापति पद के लिए भी कांग्रेस ने बाजी मारी है। कांग्रेस उम्मीदवार कृपाराम निषाद ने JCCJ पार्षद एवज देवांगन को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही अब कृपाराम निषाद नगर निगम के नए सभापति होंगे। भाजपा ने भी JCCJ पार्षद एवज देवांगन को अपना समर्थन दिया था।
इससे पहले हुए महापौर चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस के नंदलाल देवांगन ने भाजपा के पतिराम साहू हरा दिया है। इस जीत के साथ अब नंदलाल देवांगन नए मेयर होंगे।

Facebook



