श्रमिक दिवस पर मजदूरों को बड़ा तोहफा, सीएम भूपेश ने किए ये बड़े ऐलान, जानकर आप भी हो जाएंगे खुश

श्रमिक दिवस पर मजदूरों को बड़ा तोहफा, सीएम भूपेश ने किए ये बड़े ऐलान : Laborers will not have to pay fare for 50 km journey for Working

श्रमिक दिवस पर मजदूरों को बड़ा तोहफा, सीएम भूपेश ने किए ये बड़े ऐलान, जानकर आप भी हो जाएंगे खुश

Laborers will not have to pay fare

Modified Date: May 1, 2023 / 04:50 pm IST
Published Date: May 1, 2023 4:50 pm IST

Laborers will not have to pay fare अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगभग 1लाख श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 47.12 करोड़ रुपए की राशि DBT के माध्यम से उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कई बड़े ऐलान किए। तो चलिए एक-एक कर जानते हैं इन घोषणाओं के बारे में…

Read More : वन विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ इतने अधिकारियों का तबादला, यहां जानें किसे-कहां मिली नई पोस्टिंग 

Laborers will not have to pay fare • मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर मंथली सीजन टिकट कार्ड योजना के अंतर्गत ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो निर्माण कार्य के लिये अपने घर से अन्य स्थानों पर रेल/ बस के माध्यम से प्रतिदिन आना जाना (यात्रा) करते है। उन्हें मंडल द्वारा रेल मंडल एवं परिवहन विभाग तथा नगर निगम द्वारा निर्धारित दर अनुसार 50 कि0मी0 तक यात्रा हेतु मासिक टिकट कार्ड (MST) प्रदाय किया जायेगा, जिसके माध्यम से ऐसे श्रमिकों को यात्रा पर होने वाला संपूर्ण व्यय छ०ग० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल करेगा।

 ⁠

Read More : शिष्या से रेप के आरोपी आशाराम को मिली जमानत, राजस्थान हाईकोर्ट ने इस मामले में दी बड़ी राहत, लेकिन…

• मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की कार्यस्थल में दुर्घटना मृत्यु पर देय सहायता राशि रूपये 1.00 लाख से बढ़ाकर रूपये 5.00 लाख तथा स्थायी दिव्यांगता पर देव सहायता राशि रूपये 50 हजार से बढ़ाकर रूपये 2.50 लाख किया जा रहा है। साथ ही अपंजीकृत श्रमिक कार्यस्थल पर दुर्घटना से मृत्यु होने पर रूपये 1.00 लाख सहायता प्रदान की जावेगी।

• मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना :- मंडल द्वारा इस योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक निर्माण श्रमिकों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से योजना के पूर्व प्रावधान को अधिक्रमित करते हुए नवीन आवास क्रय / नवीन आवास निर्माण के लिये एकमुश्त राशि रूपये 50,000/- अनुदान प्रदाय किया जावेगा।

Read More : Vivo के फोन की प्री-बुकिंग करने पर मिलेगी 31 हजार रुपये की भारी भरकम छूट, आज ही करें बुकिंग 

• दुर्घटना में चिकित्सा सहायता योजना इस योजना का नाम परिवर्तित होकर “मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक दीर्घायु सहायता योजना” के नाम से जाना जाएगा, साथ ही अब इस योजना अंतर्गत हृदय की शल्य क्रिया, गुर्दा का प्रत्यारोपण, लीवर का प्रत्यारोपण, मस्तिक की शल्य क्रिया, रीढ़ की हड्डी की शल्य क्रिया, पैर के घुटने की शल्य क्रिया, कैंसर ईलाज, लकवा ग्रसित जैसे गंभीर बीमारी से पीड़ित पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को शासन के अन्य योजनाओं के अतिरिक्त रूपये 20,000/- तक अनुदान प्रदाय किया जाएगा।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।