छात्र का ‘नमस्ते’ बोलना मैडम को नहीं आया रास, जड़ दिया जोरदार तमाचा, अब स्टूडेंट के कान में होने लगा दर्द
छात्र का 'नमस्ते' बोलना मैडम को नहीं आया रास! Lady Teacher Slapped Student when he Says Namaste Madam
Lady Teacher
सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर इलाके से शिक्षिका द्वारा छत्र की पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। दरसअल इलाके एक स्कूल की महिला टीचर ने छात्र को जोरदार तमाचा जड़ दिया है, जिसके बाद से छात्र के कान में दर्द होने लगा है। मामला दो दिन पुराना बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला उचडीह गांव का है, जहां छात्र ने अभिवादन के तौर पर नमस्ते बोला। लेकिन छात्र का अभिवादन करना मैडम को रास नहीं आया और उसने छात्र को तमाचा जड़ दिया। इसके बाद से छात्र के कान में दर्द होने लगा।

Facebook



