Durg Crime News: सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा… 4 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे बेरोजगार युवाओं को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब सामने आया कि चार लोगों ने मिलकर उन्हें फर्जी वादों के जाल में फंसाया और कुल 22 लाख रुपये की ठगी कर ली। अंजोरा पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया है।

Durg Crime News: सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा… 4 आरोपी गिरफ्तार

Reported By: Akash Rao,
Modified Date: October 5, 2025 / 11:14 am IST
Published Date: October 5, 2025 11:14 am IST
HIGHLIGHTS
  • दुर्ग में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लोगों से 22 लाख रुपये की ठगी।
  • अंजोरा पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर फर्जी दस्तावेज और नकदी बरामद की।
  • आरोपी रेलवे और स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों को बना रहे थे शिकार।

Durg Crime News: दुर्ग में हाल ही में सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का अंजोरा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने मिलकर कुल 8 लोगों से 22 लाख रुपये की ठगी की थी। आरोपियों ने बेरोजगारों को स्वास्थ्य विभाग, रेलवे और अन्य सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ये रकम वसूली थी।

कैसे रची ठगी की साजिश?

पुलिस के अनुसार ये ठगी योजनाबद्ध तरीके से की गई थी। आरोपी पहले बेरोजगार युवाओं को निशाना बनाते थे और खुद को सरकारी अफसरों से जुड़ा हुआ बताते थे। कुछ मामलों में उन्होंने फर्जी नियुक्ति पत्र और दस्तावेज भी दिखाए ताकि शिकार को भरोसा हो जाए। जैसे ही लोग झांसे में आते, उनसे नौकरी पक्की करने के नाम पर 3 से 5 लाख रुपये तक की रकम ऐंठ ली जाती थी।

पुलिस की जांच और गिरफ्तारी

ठगी की शिकायतें बढ़ने के बाद अंजोरा पुलिस चौकी ने जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस को ठगी से जुड़े दस्तावेज, कॉल रिकॉर्ड और बैंक ट्रांजैक्शन के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में सफलता मिली। चारों आरोपियों को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में इन्होंने अपना जुर्म कबूल किया और ये भी बताया कि किस तरह वो बेरोजगार युवाओं को फंसाते थे।

 ⁠

आगे की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी नियुक्ति पत्र, दस्तावेज, मोबाइल फोन और कुछ नकद राशि भी जब्त की है। पुलिस अब उन अन्य लोगों से भी संपर्क कर रही है जो इस गिरोह के संपर्क में आए होंगे लेकिन अभी तक शिकायत नहीं की है। साथ ही ये भी जांच की जा रही है कि आरोपियों का नेटवर्क और किन किन जगहों पर फैला हुआ है।

यह भी पढ़ें-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।