रिहायशी इलाकों में तेंदुए का आतंक, घर मे बंधे मवेशियों को बनाया अपना शिकार, ग्रामीणों में दहशत का माहौल 

Leopard terror in residential areas, domesticated cattle made their prey, atmosphere of panic among villagers

रिहायशी इलाकों में तेंदुए का आतंक, घर मे बंधे मवेशियों को बनाया अपना शिकार, ग्रामीणों में दहशत का माहौल 
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: October 17, 2021 8:34 pm IST

कांकेर : जिले में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। जिला मुख्यालय से सटे सिदेशर गांव में एक तेंदूए ने घर मे बंधे 2 मवेशियों को अपना शिकार बनाया है। गांव के आसपास तेंदूए देखे जाने के बाद से गांव वालों  में दहशत का माहौल है। इधर मामले की सूचना मिलते ही गांव पहुंची वन विभाग की टीम ग्रामवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

read more : JIO ग्राहकों के लिए खुशखबरी! महज 7 रुपए के खर्च पर पाएं हर दिन 3GB डेटा, HOTSTAR का भी मिलेगा फायदा

जानकारी के अनुसार सिदेशर गांव के रहने वाले किसान रमेश के घर की बाड़ी में 2 गाय बंधी हुई थी। सुनसान होने की वजह से तेदूंए ने मवेशियों पर अचानक हमला कर दिया। बहरहाल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

 ⁠

read more : दूषित खाना खाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत, गांव में पसरा मातम

बता दें कि पहाड़ी इलाके और सघन वन क्षेत्र होने के कारण तेंदुए की संख्या काफी मात्रा में है। इसके पहले भी एक तेंदुए ने चारामा के भैसा कट्टा में 2 ग्रामीणों को बनाया था। इसके अलावा जिले के अन्य इलाके से भी मामले सामने आए है। लिहाजा अब लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।