Good news for Jio customers! Get 3GB data every day at the cost of just Rs 7, Hotstar will also get the benefit

JIO ग्राहकों के लिए खुशखबरी! महज 7 रुपए के खर्च पर पाएं हर दिन 3GB डेटा, HOTSTAR का भी मिलेगा फायदा

Good news for Jio customers! Get 3GB data every day at the cost of just Rs 7, Hotstar will also get the benefit

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : October 17, 2021/8:02 pm IST

नई दिल्लीः देश भर के निजी टेलीकॉम कंपनियों के बीच इन दिनों स्पर्धाओं का दौर चल रहा है। सब कंपनियां ग्राहकों को अपने ओर खींचने के लिए तमाम हथकंड़े अपना रहे है। वहीं जो ग्राहक पहले से जुड़े हुए है, उन्हें बनाए रखने के लिए ऑफर्स लेकर आते रहते है। इन सब के बीच जियो कहा पीछे रहने वाली है।

READ MORE : इस बार दीवाली में नहीं सुनाई देगी पटाखों की गूंज, इन राज्यों की सरकार ने लगाया प्रतिबंध

इन सबसे इतर आज हम आपकों जियो के उन तमाम प्लान्स के बारें में बता रहे है जो बेहद किफायती है। ये प्लान्स है वार्षिक प्लान्स। इन प्लान की कीमत 2,100 रुपये से शुरू होकर 3,500 रुपये तक जाती है। वहीं, इनकी वैधता 336 दिन से शुरू होकर 365 दिन तक की है। प्रतिदिन कीमत का आंकड़ा निकाला जाए तो यह 7 रुपये से कम है।

READ MORE : भाजपा को लगा बड़ा झटका, दो दिग्गजों ने थामा कांग्रेस का दामन, बोले- पीएम मोदी पसंद, लेकिन…

सबसे पहला प्लान 2,121 रुपये वाला है। इसके तहत यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस, 100 SMS प्रतिदिन दिया जाता है। वहीं 2,599 रुपये वाले प्लान में यूजर्स 365 दिनों के लिए हर रोज 2 जीबी डाटा, 100 SMS, DISNEY+ HOTSTAR का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।

READ MORE : चर्चित मॉडल की हत्या, बदमाशों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट, कई खिताब किए हैं अपने नाम

इसके अलावा 2,399 रुपये वाले प्लान में 2 जीबी डाटा रोजाना उपलब्ध कराया जा रहा है। इसकी प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। पूरी वैधता कै दौरान 730 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस, 100 SMSदिया जाता है। 3,499 रुपये वाले प्लान में 3 जीबी डाटा रोजाना उपलब्ध कराया जा रहा है। इसकी प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। पूरी वैधता कै दौरान 1095 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा 100 SMS प्रतिदिन भी दिए जाएंगे। यूजर्स को Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।

 
Flowers