दूषित खाना खाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत, गांव में पसरा मातम
four-members-of-the-same-family-die-after-eating-contaminated-food
ASI dead body found in police station's barrack
बलरामपुर : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के शिवपुरा क्षेत्र में रविवार को दूषित भोजन खाने से दो बच्चियों समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी।
READ MORE : ‘मैंने तो नशे में की थी शादी, किसी और से करती हूं प्यार’, जानिए पत्नी की ये बात सुनकर पति ने क्या किया?
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए. के. सिंहल ने बताया कि शिवपुरा क्षेत्र के गोकुली गाँव में भोजन करने के बाद कंचना (65), सुमन (30), रजनी (सात) और शालिनी (तीन) को उल्टी-दस्त शुरू हो गये। उन्होंने बताया कि सभी को अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई लेकिन उससे पहले ही चारों की मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे।
READ MORE : लगभग दो महीने बाद मिला सेना के सह-पायलट का शव, उड़ान भरने कुछ ही देर बाद हेप्लीकॉप्टर हो गया था क्रैश
सिंहल ने बताया कि दूषित भोजन खाने से बीमार हुई तीन साल की बच्ची पिंकी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का दौरा कर ग्रामीणों को दवाएं वितरित कीं। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि बासी भोजन न करें तथा पानी उबाल कर पियें। उन्होंने कहा कि उल्टी-दस्त या किसी प्रकार की समस्या होने पर गाँव में तैनात की गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को अवगत कराएं।

Facebook



