Reported By: Tehseen Zaidi
,Raipur Crime News | Photo Credit: IBC24 File
रायपुर: Raipur Crime News राजधानी रायपुर में बुजुर्ग पिता की हत्या करने वाले आरोपी बेटे को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुना दी है। बताया जा है कि आरोपी बेटे देवेंद्र शर्मा ने शराब के नशे में अपने ही पिता हत्या की थी।
Raipur Crime News मिली जानकारी के अनुसार, घटना तांदुल गांव की है। सरकारी वकील के मुताबिक साल के पहले दिन 01 जनवरी 2025 को तांदुल गांव में आरोपी बेटे देवेंद्र शर्मा ने अपने पिता को निर्माणाधीन मकान में ले जाकर पहले उनके साथ शराब पी उसके बाद मौत के घाट उतार दिया था।
मुजगहन थाना पुलिस ने आरोपी बेटे को मौके से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था। पुलिस द्वारा कोर्ट में चालान पेश करने के बाद घटना के करीब 12 चश्मदीद गवाहों की गवाही के आधार पर आठ महीने में ही स्पेशल जज एट्रोसिटी पंकज कुमार ने आरोपी को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।