Liquor Shops Closed : शराब दुकान बंद ! कलेक्टर ने जारी किया आदेश..
Liquor Shops Closed : शराब दुकान बंद ! कलेक्टर ने जारी किया आदेश : Liquor shop closed in Chhattisgarh, Because of this the administration decided
बेमेतरा । Liquor Shops Closed छत्तीसगढ़ आबकारी देशी/विदेशी मदिरा व्यवस्थापन नियम के तहत रविवार 18 दिसम्बर 2022 ”गुरू घासीदास जयंती“ के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने उक्त तिथि को जिले में स्थित समस्त देशी/विदेशी मदिरा एवं मद्य भंडारण भाण्डागार को पूर्णरूप से बंद रखने के निर्देश दिए हैं। शुष्क दिवस पर मादक पदार्थ की बिक्री की शिकायत प्राप्त होने पर उत्तरदायित्व का निर्धारण कर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Facebook



