होली के दिन बंद रहेंगी इन जिलों में शराब दुकानें, कलेक्टर ने दिए निर्देश
होली के दिन बंद रहेंगी इन जिलों में शराब दुकानें, कलेक्टर ने दिए निर्देश: Liquor shops in these districts will remain closed on Holi, Collector gave instructions
All liquor shops closed
धमतरी। Liquor shops will remain closed on Holi : होली पर्व पर आगामी आठ मार्च को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने इस दिन जिले की सभी देशी/विदेशी मदिरा दुकानें, एफल.एल.3 बार, एफ.एल.4 क एवं भण्डारण भाण्डागार को बंद रखने के आदेश दिए हैं।
उक्त घोषित शुष्क दिवस में जिले में सभी तरह की मदिरा बिक्री पर रोक लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने आबकारी विभाग को कलेक्टर ने निर्देशित किया है।
Liquor shops will remain closed on Holi : इसके अलावा बेमेतरा के कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने भी 08 मार्च 2023 को होली पर्व के अवसर पर जिले में शुष्क दिवस (Dry Day) घोषित किया है। शुष्क दिवस के अवसर पर बेमेतरा जिले में संचालित समस्त देशी, विदेशी, कंपोजिटी मदिरा दुकानें, एफ.एल. 4(क) व्यावसायिक क्लब बार तथा मद्य भण्डारण भाण्डागार 08 मार्च को पूर्णतः बंद रखे जाने के निर्देश दिए हैं।

Facebook



