दारू तस्करी के लिए शख्स ने निकाला कमाल का जुगाड़, घर की छत पर टंकी लगाकर ऐसे करता था सप्लाई

दारू तस्करी के लिए शख्स ने निकाला कमाल का जुगाड़! Liquor Smuggling Tricks: Police Caught Liquor Smuggler today

  •  
  • Publish Date - September 30, 2022 / 10:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

रायगढ़ः Liquor Smuggling Tricks सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक सीएसएमसीएल ए.पी त्रिपाठी के द्वारा दिए गए निर्देश के तारतम्य में जिला रायगढ़ में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाहियां जारी हैं। इसी तारतम्य में कलेक्टर रानू साहू एवं सहायक आयुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा के निर्देश पर 28 सितम्बर 2022 को महुआ शराब की अवैध बिक्री के विरूद्ध आबकारी वृत्त खरसिया प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल ने कार्रवाई की है।

Read More: दिवाली से पहले सहारा इंडिया के 1000 से अधिक निवेशकों को मिली सौगात, जिला प्रशासन ने लौटाई रकम

Liquor Smuggling Tricks मुखबिर से सूचना मिलने पर मनोज जोल्हे पिता लालाराम उम्र 40 वर्ष साकिन हरिजन मोहल्ला, अंजोरीपाली चौकी खरसिया के रिहायशी मकान की सघन जांच करने पर पाया गया कि ऊपर छत में एक छिपी हुई टंकी बनाई गई थी जिसमें महुआ शराब भरी जाती थी और नीचे घर में एल्यूमीनियम के गेट के सहारे छिपा कर एक पाइप से नल लगा कर रखा गया था इस नल से ही आवश्यकतानुसार ग्राहकों को महुआ शराब निकाल कर बेची जाती थी।

Read More: खर्राटे मारकर अब ट्रेन में सो सकते हैं आप, स्टेशन आने पर आपको नींद से जगाएगा रेलवे….जानें कैसे

आरोपी के संज्ञान अधिपत्य से कुल 30 लीटर महुआ मदिरा, आबकारी टीम के साथ मदिरा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क 34 (2)एवं 59 (क) के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल दाखिला की कार्रवाई की गयी।

Read More: देखते ही देखते चलती कार बनी ‘आग का गोला’, परिवार ने जैसे-तैसे बचाई जान, वायरल हुआ वीडियो 

उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल द्वारा की गयी। इस दौरान हमराह स्टाफ आबकारी उडऩ दस्ता प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक रमेश सिदार, आबकारी आरक्षक प्रवीण जांगड़े, कुलदीप ठाकुर, मनोज तिवारी, तेजराम साहू, महिला नगर सैनिक अन्नू ठाकुर, उर्सेला, सरोज एवं वाहन चालक उमेश साहू उपस्थित रहे।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक