CG BJP Loksabha Candidate list: छत्तीसगढ़ से बीजेपी लोकसभा प्रत्याशियों की सूची ! रायपुर से मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को टिकट..देखें संभावित सूची
List of BJP Lok Sabha candidates from Chhattisgarh released: जारी संभावित सूची के अनुसार बस्तर से महेश कश्यप को टिकट दी गई है। वहीं महासमुंद- रूप कुमारी चौधरी, दुर्ग- विजय बघेल, राजनांदगांव- संतोष पाण्डेय, रायपुर- बृजमोहन अग्रवाल, बिलासपुर- तोखन साहू, जांजगीर- महिला कमलेश जांगड़े, कोरबा- सरोज पाण्डेय, रायगढ़- राधेश्याम राठिया, सरगुजा- चिंतामणि महाराज को टिकट दिया गया है।
Chandigarh Deputy Mayor Elections 2024
CG BJP Loksabha Candidate list: दिल्ली। लोकसभा के लिए बीजेपी ने छत्तीसगढ़ से बीजेपी लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जारी संभावित सूची के अनुसार बस्तर से महेश कश्यप को टिकट दी गई है। वहीं महासमुंद- रूप कुमारी चौधरी, दुर्ग- विजय बघेल, राजनांदगांव- संतोष पाण्डेय, रायपुर- बृजमोहन अग्रवाल, बिलासपुर- तोखन साहू, जांजगीर- महिला कमलेश जांगड़े, कोरबा- सरोज पाण्डेय, रायगढ़- राधेश्याम राठिया, सरगुजा- चिंतामणि महाराज को टिकट दिया गया है।
LIVE: छत्तीसगढ़ से बीजेपी लोकसभा प्रत्याशियों की संभावित नाम #SarkarOnIBC24 | #LokSabhaElections2024 | #LokSabhaElections | #Chhattisgarh | | @BJP4India | @BJP4CGState https://t.co/Yei5W2XyB1
— IBC24 News (@IBC24News) March 2, 2024
CG BJP Loksabha Candidate list
read more: गुजराती गर्ल सोफिया अंसारी का सेक्सी वीडियो वायरल, बदन के टैटू देख लट्टू हो रहे फैंस

Facebook



